Fear Of Expenses: पिता की लाश छोड़, खर्चे के डर से फरार हो गया कलयुगी बेटा, ग्रमीणों ने कराया अंतिम संस्कार

Estimated read time 1 min read

Fear Of Expenses: पूत कपूत तो क्या धन संचय यह कवाहत आज छपरा में चरितार्थ हो गया. जहां एक पिता का शव दरवाजे पर पड़ा रहा और अंतिम संस्कार से लेकर श्राद्ध कर्म में खर्च होने वाले पैसे की डर से कलयुगी बेटा और पुत्रवधू घर में ताला जड़कर फरार हो गया.

बसाढी गांव निवासी राज कुमार सिंह दीघा में काम करते थे. गांव बहुत कम आते जाते थे. बेटा और बहू पटना में उनसे मुलाकात कर सारी कमाई लेकर चले आते थे. इस बीच राजकुमार सिंह की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन इलाज के लिए बेटे और बहु ने साथ नहीं दिया और उनकी मौत हो गई.

छपरा. सच ही कहा गया है कि पूत सपूत तो क्या धन संचै, पूत कपूत तो क्या धन संचय यह कवाहत आज छपरा में चरितार्थ हो गया. जहां एक पिता का शव दरवाजे पर पड़ा रहा और अंतिम संस्कार से लेकर श्राद्ध कर्म में खर्च होने वाले पैसे की डर से कलयुगी बेटा और पुत्रवधू घर में ताला जड़कर फरार हो गया.

पुलिस को सूचना देकर ग्रमीणों ने शव का अंतिम संस्कार कराया

Fear Of Expenses: यह मानवीय रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली घटना है. काफी देर तक शव घर के दरवाजे पर पड़ा रहा और जब गांव वालों को जब इस बात की खबर मिली तो पुलिस को सूचना देकर ग्रमीणों ने शव का अंतिम संस्कार कराया. यह घटना छपरा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाढ़ी गांव की है.

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाढी गांव निवासी राज कुमार सिंह बहुत पहले से पटना के दीघा में नीरज कुमार सिंह के यहां काम करते थे. उनका अपने घर बसाढी बहुत कम आना जाना होता था. बेटा और बहू जब भी पटना जाते थे, उनसे मुलाकात करते थे और उनकी सारी कमाई जमा पूंजी लेकर चले आते थे.

एंबुलेंस देख भागा बेटा

Fear Of Expenses: इस बीच राजकुमार सिंह की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन इलाज के लिए बेटे और बहु ने साथ नहीं दिया और तड़प- तड़प कर राजकुमार सिंह ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद आश्चर्य तो तब हुआ जब उनका पार्थिव शरीर उनके गांव स्थित उनके घर एंबुलेंस से लाया गया तो शव देखते ही पुत्र, बहू और पोता घर में ताला जड़कर फरार हो गया.

शव को गंगा में किया प्रवाहित

Fear Of Expenses: ग्रामीणों को यह देख बहुत आश्चर्य हुआ और स्थानीय ग्रामीण और पटना से आए लोग मुफस्सिल थाना पहुंचे और वहां सारी आपबीती सुनाने के बाद थाने को एक लिखित आवेदन दिया और बताया कि राजकुमार सिंह के घर में उनको मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं था तो उनके शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया. पूरे गांव में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ था और लोगों का कहना था कि भगवान ऐसा बेटा और बहू किसी दुश्मन को भी न दें.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author