Suicide in Sonipat Jail: दुष्कर्म के दोषी शेखपुरा निवासी अनूप ने बाथरूम की खिड़की पर गमछे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी

Estimated read time 1 min read

Suicide in Sonipat Jail: वीरवार सुबह सोनीपत जेल में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी शेखपुरा निवासी अनूप ने बाथरूम की खिड़की पर गमछे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया है। अदालत ने अनूप को एक अप्रैल को दोषी करार दिया था तथा सजा के लिए चार अप्रैल का दिन निर्धारित किया था।

हरियाणा की सोनीपत जेल में दुष्कर्म के दोषी माना, उसने सुसाइड नोट (Suicide in Sonipat Jail) में खुद को निर्दोष बताते हुए सजा सुनाने से पहले ही जेल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अब मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाएगी।

Suicide in Sonipat Jail
Suicide in Sonipat Jail

सोनीपत: वीरवार सुबह सोनीपत जेल में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी शेखपुरा निवासी अनूप ने बाथरूम की खिड़की पर गमछे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया है। अदालत ने अनूप को एक अप्रैल को दोषी करार दिया था तथा सजा के लिए चार अप्रैल का दिन निर्धारित किया था। उससे पहले ही अनूप ने सुसाइड नोट में खुद को बेकसुर बताते हुए वीरवार की सुबह फांसी लगाकर खुद ही अपनी जान दे दी।

नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां

मुरथल थाने में दर्ज था केस

Suicide in Sonipat Jail: एक महिला ने 12 अप्रैल 2022 को मुरथल पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने शेखपुरा निवासी अनूप उर्फ उत्तम पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था तथा मामला तभी से अदालत में विचाराधीन था। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने उसे एक अप्रैल को नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी मानते हुए चार अप्रैल को सजा का दिन निर्धारित किया। अदालत के सजा सुनाने से पहले ही उसने जेल में फांसी लगा ली। अनूप शुरू से ही खुद को निर्दोष बताता रहा। जिस कारण उसने सजा सुनाने से पहले यह कदम उठा लिया। जैसा की मृतक के कजन ने बताया।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्टम

Suicide in Sonipat Jail: कारागार में बंदी ने बाथरूम के अंदर खिड़की पर फंदा लगा लिया है। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पेट्रोल पंप के पास मिला चार दिन से लापता युवक का शव

Suicide in Sonipat Jail: झज्जर के गांव नौगांव निवासी चार दिन से लापता 26 वर्षीय ओमबीर का शव सासरोली पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला। मृतक के मोबाइल से मिले संदिग्ध वीडियो के आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिहाड़ी करता था ओमबीर

Suicide in Sonipat Jail: नौगांव निवासी 23 वर्षीय ओमबीर दिहाड़ी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि वह तीन-चार दिन में घर आता था, लेकिन फ़ोन पर संपर्क रहता था। चार दिन पहले वह घर से गया था। दो दिन तक उसका फोन नहीं आया तो उन्होंने किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। फिर उसका पोन बंद आया। फिर फोन चालू हुआ, परंतु जवाब नहीं मिला। बुधवार रात को लगभग 8 बजे उसका शव सासरोली के पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला। मोबाइल में एक वीडियो हैं, जिसमें वह भाग रहा हैं और कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। कुछ देर में रिकॉर्डिंग खत्म हो जाती हैं। परिजनों का आरोप हैं कि ओमबीर की हत्या की गई हैं।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author