Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से बिगड़े हालात, एमके स्टालिन PM मोदी से मिलकर राज्य के हालत की देंगे जानकारी, CM ने मांगे 12 हजार करोड़

Estimated read time 1 min read

Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. अब तक कम से कम 12 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा चुका है. राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर राज्य के हालत की जानकारी देंगे.

तमिलनाडु का तूत्तुक्कुडि, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी जिला बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इन जिलों हालात बदतर होते जा रहे हैं.

Tamil Nadu Heavy Rain
Tamil Nadu Heavy Rain

तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. अब तक कम से कम 12 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा चुका है. राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर राज्य के हालत की जानकारी देंगे. सीएम स्टालिन की पीएम के साथ रात 10.30 बजे मुलाकात तय है. यहां से वो फौरन तूत्तुक्कुडि रवाना होंगे, जो बारिश से सर्वाधिक प्रभावित है.

कौन से जिले सबसे ज्यादा प्रभावित?

Tamil Nadu Heavy Rain: आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा है कि तमिलनाडु का तूत्तुक्कुडि, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी जिला बारिश से सर्वाधिक प्रभावित है. इन जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई. जबकि, दक्षिणी तमिलनाडु में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई.

आज भी भारी बारिश का अलर्ट

Tamil Nadu Heavy Rain: मौसम विभाग ने 19 दिसंबर को भी कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूत्तुक्कुडि और तेनकासी जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

यूपी में BJP नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा, गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार

हेलीकॉप्टर से निकाले जा रहे लोग

Tamil Nadu Heavy Rain: दक्षिण रेलवे ने एक बयान में कहा है कि एयरफोर्स ने बाढ़ प्रभावित दक्षिणी तमिलनाडु में फंसे रेल यात्रियों को हेलिकॉप्टर से निकालना शुरू कर दिया है. बारिश के चलते तूत्तुक्कुडि जिले के श्रीवैकुंटम में लगभग 800 रेल यात्री फंस गए थे, इनमें से 300 को रेस्क्यू कर एक स्थानीय स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है. अन्य 500 यात्री अभी भी श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर फंसे हैं, क्यों बारिश के चलते रास्ते डूब गए हैं. मदुरै से हेलीकॉप्टर के जरिये श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने की चीजें भेजी गई हैं.

तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड पर ट्रेनें बंद

Tamil Nadu Heavy Rain: एक अधिकारी ने कहा कि फंसे यात्रियों को निकालने के लिए सभी प्रयास जारी हैं और एनडीआरएफ अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया है. उधर, दक्षिणी रेलवे ने तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड पर श्रीवैकुंटम और सेदुंगनल्लूर के बीच रेल यातायात निलंबित कर दिया है. रेलवे के मुताबिक भारी बारिश के चलते पटरियां बाढ़ में पूरी तरह डूबी हुई हैं.

अब तक कितनी मौतें?

Tamil Nadu Heavy Rain: समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बारिश ने अब तक कम से कम 3 लोगों की जान ली है. अत्यधिक बारिश वाले जिलों में बिजली की सप्लाई भी रोक दी गई है. इससे मोबाइल सेवाओं पर भी असर पड़ा है. एयरफोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और कोस्ट गार्ड की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं.

CM ने मांगे 12 हजार करोड़

Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने केंद्र सरकार से राहत और बचाव के लिए 12 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमें 7300 करोड़ की जरूर फौरन है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बारिश-बाढ़ से प्रभावित जिलों के लिए पहले ही 6000 करोड़ रुपये के मदद का ऐलान किया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author