Thermal Plant in Yamunanagar: यमुनानगर में 6900 करोड़ की लागत से बनेगा 800 मेगावाट क्षमता का थर्मल प्लांट, 57 माह में होगा काम पूरा

Estimated read time 1 min read

Thermal Plant in Yamunanagar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कल देर शाम को हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (एचपीजीसीएल) की बैठक में 800 मेगावाट यूनिट की क्षमता का नये लगने वाले दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट, यमुनानगर को बनाने के लिए टेंडर का कार्य भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को 6900 करोड रूपये में देने की अनुमति प्रदान की गई।

हरियाणा के यमुनानगर में 6900 करोड की लागत से 800 मेगावाट यूनिट क्षमता के दीनबुंध थर्मल प्लांट का निर्माण जल्द शुरू होगा। एचपीजीसीएल को यह कार्य 57 महीने में पूरा करना होगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हॉई पॉवर कमेट की अध्यक्षता में इस पर सहमति बनी।

Thermal Plant in Yamunanagar
Thermal Plant in Yamunanagar

यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में कल देर शाम को हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (एचपीजीसीएल) की बैठक में 800 मेगावाट यूनिट की क्षमता का नये लगने वाले दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट, यमुनानगर को बनाने के लिए टेंडर का कार्य भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को 6900 करोड रूपये में देने की अनुमति प्रदान की गई। सरकार ने प्लांट निर्माण की जिम्मेदारी एचपीजीसीएल को दी है तथा एचपीजीसीएल को इस थर्मल प्लांट निर्माण कार्य 57 महीने की समयावधि में पूरा करना होगा।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

अल्ट्रा क्रिटिकल यूनिट भी लगेगी

Thermal Plant in Yamunanagar: प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें इस बिजली उत्पादन के साथ अन्य विषयों पर भी मंथन हुआ। सरकार ने इस प्लांट में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट लगेगी जबकि अभी तक सब- क्रिटिकल यूनिट लगे हुए है । यह पहले लगे यूनिट से 8 प्रतिशत ज्यादा क्षमता के है। इसमे कोयले की खपत कम होगी और बिजली सस्ती बनेगी। इस परियोजना से हरियाणा के नागरिकों के लिए निर्बाध बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी तथा बिजली उप्तादन में प्रदेश आत्मनिर्भता की तरफ बढ़ेगा।

प्रदूषण नियंत्रण की भी होगी व्यवस्था

Thermal Plant in Yamunanagar: देश में प्रदेश में गंभीर होते जा रहे प्रदूषण की स्थिति पर भी बैठक में गंभीरता से चर्चा की तथा प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कदम उठाने पर सहमति बनी। बैठक में नए स्थापित होने वाले दीनबुंध थर्मल प्लांट में सरकार ने नए लगने वाले थर्मल प्लांट में बिजली उत्पादन के साथ ही प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए सभी उपकरण लगाने का प्रावधान किया गया है।

यह रहे मौजूद

Thermal Plant in Yamunanagar: बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के चेयरमेन पीके. दास , हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author