Youth Death in Jind: जींद में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, पीजीआई रोहतक में था भर्ती

Estimated read time 1 min read

Youth Death in Jind: जींद में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अशरफ गढ़ के रहने वाले टिंकू पीजीआई रोहतक में भर्ती था इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बताया गया की टिंकू को इलाज के लिए 28 फरवरी भर्ती करवाया गया था। परिजन अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम करवाए मौत का कारण बीमारी बताकर गांव ले आए।

हरियाणा के जींद में एक युवक टिंकू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Youth Death in Jind) हो गई। परिजनों ने युवक की मौत का आरोप पुलिस पर लगाया है। वहीं, पुलिस मृतक युवक के परिजनों के आरोप को निराधार बता रही है।

Youth Death in Jind
Youth Death in Jind

जींद: जींद में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अशरफ गढ़ के रहने वाले टिंकू पीजीआई रोहतक में भर्ती था इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बताया गया की टिंकू को इलाज के लिए 28 फरवरी भर्ती करवाया गया था। परिजन अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम करवाए मौत का कारण बीमारी बताकर गांव ले आए। शव को गांव में लाने के बाद परिजनों ने 6 माह पहले मौत के मामले में पुलिस द्वारा की गई प्रताड़ना के आरोप लगाया है।

परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

Youth Death in Jind: मृतक के परिजन कर्मबीर और सतपाल शव को सोमवार दोपहर के समय नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस को सूचना दी। इस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि 6 महीने पहले गांव में एक युवक की हत्या हुई थी, जिसकी हत्या हुई थी वह टिंकू का दोस्त था।

पलवल में चपरासी ने किया 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी छात्रा के साथ करता था छेड़छाड़

उस मामले में पुलिस ने टिंकू को शक के बिना पर उठा कर प्रताड़ित किया था। पुलिस द्वारा की गई प्रताड़ना से टिंकू उसी समय बीमार हो गया था। जिसके बाद से ही वह चल फिर भी नहीं रहा था। उसी समय से उसका कई अस्पतालों में इलाज करवाया, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। वहीं, परिजनों ने पुलिस पर टिंकू की हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया परिजनों के आरोप को निराधार

Youth Death in Jind: वहीं, दुसरी तरफ इस मामले में सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने कहा कि पुलिस पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो निराधार है। आज,5 मार्च को शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसमें मौत के कारणों का पता चल जाएगा। इसके बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। टिंकू की मौत बीमारी के कारण हुई है।

टिंकू को 28 फरवरी को ही रोहतक पीजीआई अस्पताल में बीमार होने पर भर्ती करवाया गया था, लेकिन 3 मार्च को उसकी मौत हो गई। मौत का कारण बीमारी बताया गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए शव को घर ले आए थे। अब दोबारा से पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं। फिलहाल, इस मामले की जांच की रही है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author