Girl Video Gets Viral: यूपी पुलिस अपने एक सिपाही की करतूत की वजह से सवालों के घेरे में है. दरअसल बुधवार को यूपी पुलिस का एक जवान स्कूली छात्रा का पीछा करता दिखा
यूपी पुलिस के कांस्टेबल द्वारा स्कूली छात्रा का पीछा किये जाने का ये मामला राजधानी लखनऊ से जुड़ा है. लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

लखनऊ. यूपी पुलिस अपने एक सिपाही की करतूत की वजह से सवालों के घेरे में है. दरअसल बुधवार को यूपी पुलिस का एक जवान स्कूली छात्रा का पीछा करता दिखा. सिपाही खुद स्कूटर पर सवार था जो कि साइकिल से जा रही छात्रा का पीछा कर रहा था.
#BreakingNews
Video from Lucknow
"The King" of lust
Shahadat Ali is a police #Jawan he was following a school girl in a car, a woman from a Hindu organization caught him and handed him over to the Lucknow police.Rest in Peace #Manobala #CSKvsLSG #MSDhoni𓃵 #IPL2023 Not Me pic.twitter.com/hooQ7qvRlg
— PAYAL SHAHU (@PAYALSHAHU62) May 3, 2023
Girl Video Gets Viral: लोगों ने सिपाही पर छात्राओं का पीछा करने, उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. आरोपी सिपाही बिना नंबर की स्कूटर से ही छात्रा का पीछा कर रहा था. आरोपी सिपाही का नाम शहादत अली बताया जा रहा है.
करतूत का वीडियो वायरल
Girl Video Gets Viral: एक महिला ने सिपाही की करतूत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो कैंट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मामले की जानकारी वीडियो के वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारियों को भी मिली. इस पर पुलिस विभाग की तरफ से एक्शन भी लिया गया है.
जंतर- मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ हम जंतर- मंतर से नहीं हटेंगे. यह लड़ाई नहीं रुकेगी. ’’
लखनऊ में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में लखनऊ पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध थाना कैंट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. विभागीय कार्यवाही हेतु प्रक्रिया प्रचलित है
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें