UP Voter Fights: गजरौला में लाठी भांजकर वोटरों को खदेड़ा, वोटरों में जमकर हुआ पथराव, पुलिस ने चलाई लाठियां

Estimated read time 1 min read

UP Voter Fights: अमरोहा के गजरौला नगर पालिका में मतदान के दौरान भाजपाइयों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाकर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को लाठी भांजकर खदेड़ दिया

गजरौला में बसपा प्रत्याशी पति को हिरासत में लेने के बाद समर्थक भड़क गए । पुलिस ने वोटरों को लाठी भांजकर खदेड़ा । इस दौरान जमकर पथराव हुआ । पथराव में दो बस और कार क्षतिग्रस्त हो गई । सपा प्रत्याशी उर्वशी ने भाजपाइयों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है ।

UP Voter Fights
UP Voter Fights

अमरोहा के गजरौला नगर पालिका में मतदान के दौरान भाजपाइयों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाकर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर (UP Voter Fights) हंगामा किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को लाठी भांजकर खदेड़ दिया । इसके बाद पुलिस बसपा प्रत्याशी के पति हरपाल सिंह को हिरासत में लेकर थाने ले गई ।

UP Voter Fights: इस पर समर्थकों का गुस्सा भड़क गया । गुस्साए समर्थकों ने पुलिस प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया । आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया । पथराव में पोलिंग पार्टी के लिए लगाई गई दो बसों के शीशे टूट गए । जबकि एक कार क्षतिग्रस्त हो गई । पथराव और भगदड़ के दौरान कई लोग चोटिल हुए हैं ।

पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और बिगड़ते हालात को संभाला

UP Voter Fights: वहीं अमरोहा नगर के मोहल्ला पटवाल स्थित एमकेयूएम बूथ पर वार्ड सभासद पद के रालोद प्रत्याशी ने भाजपाइयों पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया । जिससे हंगामा हो गया । भाजपाई और रालोद समर्थक आमने- सामने आ गए । पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई ।

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

मौके पर पहुंचे नौगांवा सादात विधानसभा सीट से सपा विधायक समरपाल सिंह भी रालोद प्रत्याशी के समर्थन में बोलने लगे । सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और बिगड़ते हालात को संभाला । चुनाव के दौरान अमरोहा और गजरौला के कई बूथों पर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है । सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है ।

कमल के फूल पर मोहर लगाने के लिए दबाव बनाने का आरोप

UP Voter Fights: अमरोहा में एसएसबी को लगाया है । गजरौला नगरपालिका में अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी उर्वशी ने वीडियो वायरल करके भाजपाइयों पर वोट नहीं पड़ने देने का आरोप लगाया है । जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को मतदान कराने की क्या आवश्यकता है, वह भाजपा प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दें ।

उधर अमरोहा नगर के वार्ड संख्या 27 से सपा से सभासद पद की प्रत्याशी अंशु ने मतदान केंद्र के भीतर मतदान कार्मिकों पर वोटरों से कमल के फूल पर मोहर लगाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया । उन्होंने बताया कि वह खुद वोट डालने पहुंची तब भी पीठासीन अधिकारी ने कमल के फूल पर मोहर लगाने के लिए दवाब बनाया ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author