Wrestling Federation of India: जंतर- मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ हम जंतर- मंतर से नहीं हटेंगे. यह लड़ाई नहीं रुकेगी. ’’

Estimated read time 1 min read

Wrestling Federation of India: जंतर- मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर लगी रोक लगा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ एक तदर्थ समिति बनाएगा और यही समिति अगले 45 दिनों में कुश्ती संघ का चुनाव पूरा कराएगी

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ हम जंतर- मंतर से नहीं हटेंगे. यह लड़ाई नहीं रुकेगी. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लड़कियां ( महिला पहलवान) समिति के सामने पेश हुई हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है. महासंघ पहले की तरह चल रहा है, वह अपने राष्ट्रीय टूर्नामेंटों का आयोजन कर रहा है तो क्या बदल गया है? ’’

Wrestling Federation of India
Wrestling Federation of India

नई दिल्ली जंतर- मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन  के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ  के चुनाव पर लगी रोक लगा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ एक तदर्थ समिति बनाएगा और यही समिति अगले 45 दिनों में कुश्ती संघ का चुनाव पूरा कराएगी. समिति तब तक कुश्ती संघ का रोज़ का कामकाज भी देखेगी. जनवरी में बनाई गई ओवरसाइट कमेटी  ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

अब नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा

Wrestling Federation of India: इस मामले में ओवरसाइट कमेटी ने तीन बातें पाईं. यौन उत्पीडन की शिकायतों पर समाधान के लिए उचित फ़ोरम और प्रक्रिया नहीं है. कुश्ती संघ और खिलाड़ियों समेत सभी हितधारकों के बीच पारदर्शिता हो. साथ ही संघ और खिलाड़ियों के बीच बेहतर संवाद हो.

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

इसी के साथ ओवरसाइट कमेटी का काम समाप्त हो गया. ऐसे में सात मई को संघ का चुनाव होना था उसे रद्द हो गया. अब नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा. IOA एक तदर्थ समिति बनाए और पैंतालीस दिनों के भीतर चुनाव कराए. तब तक संघ का काम भी तदर्थ समिति ही देखेगी.

7 महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की

Wrestling Federation of India: जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. 7 महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई. साथ ही याचिका में कहा गया कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत देने के बावजूद FIR दर्ज नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक ये याचिका कल देर महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author