Industries Will Be Promoted: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि फतेहाबाद में फूटवियर इंडस्ट्रीज के साथ-साथ अन्य उद्योगों को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार एमएसएमई के माध्यम से यहां के व्यापारियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाएगी।
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक नीतियां बनाई है, जिसका लाभ व्यापारियों को दिया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को पंचनंद ट्रस्ट द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पंचनंद ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा टाउन पार्क का नामकरण शहीद मदन लाल धींगड़ा के नाम पर करने की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि टाउन पार्क का नाम शहीद मदन लाल धींगड़ा के नाम पर किया जाने और शहीद मदन लाल धींगड़ा की प्रतिमा लगवाने की मांग शीघ्र सरकार द्वार पूरी करवाई जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने जिला प्रशासन को आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पूरा करवाने का आश्वासन दिया
Industries Will Be Promoted: इसके अलावा उन्होंने पंजाबी धर्मशाला के पीछे के रोड को हाईवे से मिलाने की मांग को भी जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने पंचनंद ट्रस्ट द्वारा दिए गए अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि पंचनंद ट्रस्ट व समाज के लोगों ने निष्ठा के साथ इस भव्य भवन का निर्माण किया। युवाओं की पढ़ाई के लिए कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी बने यह भी हम उम्मीद रखते हैं।
बड़ी संख्या में पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे
Industries Will Be Promoted: इस मौके पर उपायुक्त मनदीप कौर, जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के सचिव रणधीर सिंह झाझड़ा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलडिय़ा, युवा अध्यक्ष अजय संधू, पंकज झाझड़ा,
राकेश सिहाग, जतिन खिलेरी, राजेंद्र काका चौधरी, भीमसेन आनंद, किशोरी लाल नारंग, राधा कृष्ण नारंग, चंद्रभान मुंजाल, अनिल असीजा, हंसराज कटारिया, विजय मेहता, पवन रूखाया, राजेंद्र आहूजा, देवराज खन्ना, व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू, जय गोपाल, गुलशन रूखाया,
केवल कृष्ण, मदन मुटरेजा, बंसत रूखाया, दर्शन नागपाल, राजन मेहतानी, सतपाल अरोड़ा, गुलशन अरोड़ा, कामरेड भूपेंद्र, एसडीएम राजेश कुमार, डीडीपीओ बलजीत चहल, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, डीएसपी सुभाष बिश्रोई, डीईओ दयानंद सिहाग, कार्यकारी अभियंता मनदीप बेनीवाल, डीएफएससी विनीत जैन, डीईटीसी अंजू सिंह, वीके शास्त्री, ईओ ऋषिकेश चौधरी, पूर्व सरपंच भले राम, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें