Election Commission Seized Money: इलेक्शन कमीशन हर दिन कर रहा 100 करोड़ रुपये सीज, अब तक जब्त किए 4000 करोड़ से ज्यादा, आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी दी जानकारी

Estimated read time 1 min read

Election Commission Seized Money: इलेक्शन कमीशन ने आज एक अहम जानकारी दी है। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि हम चुनावों में धनबल के प्रभाव को रोकने के लिए हर दिन 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती कर रहे हैं। आयोग ने कहा कि अब तक हम 4000 से ज्यादा की जब्ती कर चुके हैं। इलेक्शन कमीशन ने कहा के 1 मार्च से हर दिन हम 100 रुपये जब्त कर रहे हैं।

चुनाव आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि वह हर दिन 100 रुपये मूल्य की (Election Commission Seized Money) जब्ती कर रहा है, जो 2019 लोकसभा चुनाव से कहीं ज्यादा है।

Election Commission Seized Money
Election Commission Seized Money

इलेक्शन कमीशन ने आज एक अहम जानकारी दी है। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि हम चुनावों में धनबल के प्रभाव को रोकने के लिए हर दिन 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती कर रहे हैं। आयोग ने कहा कि अब तक हम 4000 से ज्यादा की जब्ती कर चुके हैं। इलेक्शन कमीशन ने कहा के 1 मार्च से हर दिन हम 100 रुपये जब्त कर रहे हैं। आयोग ने आज सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।

2019 की लोकसभा से ज्यादा जब्ती

Election Commission Seized Money: आयोग ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव अधिकारी 1 मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये जब्त कर रहे हैं। प्रवर्तन अधिकारी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले ही अब तक 4,650 करोड़ रुपये की जब्ती कर चुके हैं, जो 2019 लोकसभा चुनावों में की गई कुल जब्ती से काफी अधिक है। आयोग ने बताया कि इसमें 395.95 करोड़ कैश जब्त हुए है और 489.31 करोड़ रुपये की शराब, 2068.58 करोड़ के ड्रग्स, 562.10 करोड़ के गोल्ड और 1142.49 करोड़ की कीमत के अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

दिलजीत ने फिल्म को लेकर बताए दिलचस्प किस्से, बोले-‘इम्तियाज अली, अमर सिंह के बारे में मुझसे ज्यादा जानते हैं’

19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान

Election Commission Seized Money: EC के बयान के मुताबिक, “जब 2024 के आम चुनाव की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में आयोग देश में लोकसभा चुनाव के 75 वर्षों के इतिहास में सबसे अधिक जब्ती करने की राह पर है।” जानकारी के लिए बता दें कि देश की 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा, जिससे पहले प्रवर्तन एजेंसियों ने धनबल पर रोक लगाने के लिए 4,650 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author