Asha Singh Won Marathon: 57 साल की आशा सिंह ने महाराष्ट्र में जीती मैराथन, अब अमेरिका में दिखाएंगी जौहर

Asha Singh Won Marathon: लखनऊ की 57 वर्षीय एथलीट अल्ट्रा रनर आशा सिंह ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ का नाम रोशन किया है. आशा सिंह ने 26 फरवरी को महाराष्ट्र के लोनावला में आयोजित टाटा अल्ट्रा मैराथन में 5वां स्थान हासिल किया है.

Asha Singh Won Marathon: आशा सिंह ने बताया कि यह रेस रात में शुरू हुई थी. हमें लाइट लेकर दौड़ना था. इसीलिए काफी कठिन रेस थी. लेकिन अनुभव बेहद शानदार है और इसमें मिली जीत उससे भी ज्यादा शानदार रही.

Asha Singh Won Marathon

लखनऊ की 57 वर्षीय एथलीट अल्ट्रा रनर आशा सिंह ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ का नाम रोशन किया है. आशा सिंह ने 26 फरवरी को महाराष्ट्र के लोनावला में आयोजित टाटा अल्ट्रा मैराथन में 5वां स्थान हासिल किया है.

मेडल के साथ ही 20,000 रुपए की धनराशि भी दी गई

Asha Singh Won Marathon: इसके लिए उन्हें मेडल के साथ ही 20,000 रुपए की धनराशि भी दी गई है. आशा सिंह ने 45 वर्ष से कम आयु वर्ग की रेस में भाग लिया था. इस रेस में उनके सामने उनकी उम्र से करीब 10 साल छोटे एथलीट थे. सभी के बीच में उनका यह प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा और लोग उनके जज्बे को देखकर हैरान रह गए.

Asha Singh Won Marathon
Asha Singh Won Marathon

बूस्टन मैराथन में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

Asha Singh Won Marathon: 50 किलोमीटर की रेस में आशा ने अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर करते हुए 5 घंटे और 18 मिनट का समय लिया. इससे पहले उन्होंने समय 5 घंटे और 34 मिनट का समय लिया था. इस तरह उन्होंने 50 मीटर रेस में 16 मिनट का करीब सुधार पहले के मुताबिक किया.

BA, MA छोड़ लड़कियों में बढ़ा MMA का क्रेज, पहाड़ पर आखिर कैसे हो रहा ये बड़ा बदलाव?

इस मैराथन में देशभर से करीब 1000 महिला और पुरुष एथलीट हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे. सभी अलग- अलग आयु वर्ग के थे. आपको बता दें कि आशा सिंह अब अप्रैल में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में होने जा रही बूस्टन मैराथन में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

लाइट लेकर करनी थी रेस

Asha Singh Won Marathon: आशा सिंह ने बताया कि यह रेस रात में शुरू हुई थी. हमें लाइट लेकर दौड़ना था. इसीलिए काफी कठिन रेस थी. लेकिन अनुभव बेहद शानदार है और इसमें मिली जीत उससे भी ज्यादा शानदार रही. कम उम्र के लोगों ने भी उनसे काफी कुछ सीखा और उनकी इस मेहनत की तारीफ भी की. उन्होंने बताया कि इस मैराथन में एक रनर को जो कुछ चाहिए होता है. हर उस चीज की व्यवस्था की गई थी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

SHO Job Fraud: पुलिस में दारोगा बनाने के नाम पर युवक से 15 लाख की ठगी, पैसा मांगने पर मिल रही धमकी

Mon Feb 27 , 2023
SHO Job Fraud: नौकरी के नाम पर देश के नौजवान लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आयोध्या का है जहां दारोगा बनाने के नाम पर युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अयोध्या जिले के धर्मदास बनके गांव के […]
SHO Job Fraud

Read This More