Treatment Continues After Death: मरीज की मौत के बाद भी चलता रहा इलाज? डॉक्टरों ने बनाया 35 हजार का बिल, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Treatment Continues After Death: कटनी जिले से एक मानवता का शर्मसार करे वाला मामला सामने आया है. जहां मरीज के मौत के बाद भी डॉक्टर इलाज कर परिजनों से पैसा वसूलते रहें, मामले का खुलासा दूसरे हॉस्पिटल में जाने के बाद हुआ है.

Treatment Continues After Death: नितिन चावरे/ कटनी धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने पूरी मानवता को शर्मसार कर डाला. जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे. मामला है मध्य प्रदेश के कटनी( katani) जिले का है.

Treatment Continues After Death

जहां गर्भवती महिला के इलाज के लिए कटनी पहुंची पीड़ित लक्ष्मी विश्वकर्मा के परिजन ने रूपा लालवानी की प्राइवेट हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे भर्ती( admit) कराया. इसके बाद जांच और दवाइयों के नाम पर पेसेंट के परिजन से पैसा लेने के बाद रेफर( relate) कर दिया. वहीं दूसरे हॉस्पिटल( sanitarium) में जाने के बाद पता चला कि पेसेंट की मौत( death) बहुत पहले हो चुकी है. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामाम किया. वही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

जानिए मामला

Treatment Continues After Death: दरअसल रूपा लालवाी हॉस्पिटल में पीड़ित लक्ष्मी को परिजनों ने भर्ती किया. इस दौरान डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 30 से 35 हजार का जांच और दवाइयों के नाम पर बिल बना दिया. हालांकि पेशेंट के परिजनों से पैसे मिलते ही हॉस्पिटल ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए रिफर की सलाह दी. इस दौरान महिला के परिजन जिले के एक और प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए जहां ड्यूटी नर्स ने पीड़ित महिला लक्ष्मी विश्वकर्मा की जांच करते हुए बताया की उसकी मौत बहुत पहले हो चुकी है.

मुर्दे का हो रहा था इलाज

Treatment Continues After Death: जिसके बाद मृतक का परिजन वापस रूपा लालवानी के हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा मचाने लगे और अपनी आपबीती कोतवाली पुलिस को बताते हुए मौके पर बुला लिए. मृतक महिला के पति प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया की पत्नी के इलाज के लिए उमरिया जिले के चंदिया से इनके हॉस्पिटल में लाया था. ऑपरेशन के बाद उसकी हालत गंभीर बताई और इलाज के नाम पर 30 से 35 हजार रूपए लेते हुए रिफर कर दिया.

पुलिस ने दलित युवक के अंतरजातीय विवाह को लेकर किया परेशान, युवक ने की खुदकुशी

पैसों की लालच में गब्बर इज बैक फिल्म की तर्ज पर काम

Treatment Continues After Death: वहीं जब दूसरे अस्पताल ले गए तो नर्स ने महिला की मौत बहुत पहले ही होना बताया, मतलब रूपा लालवानी हॉस्पिटल में मुर्दों का इलाज कर रहे थे. पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने परिजनों के कथन मामला दर्ज कर जांच की बात कही है. वहीं मृतिका लक्ष्मी विश्वकर्मा के पीएम रिपोर्ट आने बाद ही का आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल कटनी के डॉक्टर ने पैसों की लालच में गब्बर इज बैक फिल्म की तर्ज पर काम कर डाला है, जो पूरी मानवता के लिए शर्मनाक है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Asha Singh Won Marathon: 57 साल की आशा सिंह ने महाराष्ट्र में जीती मैराथन, अब अमेरिका में दिखाएंगी जौहर

Mon Feb 27 , 2023
Asha Singh Won Marathon: लखनऊ की 57 वर्षीय एथलीट अल्ट्रा रनर आशा सिंह ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ का नाम रोशन किया है. आशा सिंह ने 26 फरवरी को महाराष्ट्र के लोनावला में आयोजित टाटा अल्ट्रा मैराथन में 5वां स्थान हासिल किया है. Asha […]
Asha Singh Won Marathon

Read This More