Police Harassed Dalit Youth: एक दलित युवक सवर्ण जाति की युवती से अंतरजातीय प्रेम विवाह करना चाहता था। लेकिन पुलिस और लड़की के परिवार वालों ने इतना परेशान किया कि उसने खुदकुशी कर ली ।
इंदौर में कथित पुलिस प्रताड़ना से दलित समुदाय के 21 वर्षीय युवक की आत्महत्या के करीब साल भर पुराने मामले में विशेष अदालत ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है । मृतक के परिवार का आरोप है
Police harassed Dalit Youth
कि सवर्ण जाति की युवती से अंतरजातीय प्रेम विवाह की इच्छा के चलते पुलिस ने युवक को इस कदर परेशान किया कि उसे अपनी जान देनी पड़ी । विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने शहर के अनुसूचित जाति कल्याण पुलिस थाने को आदेश दिया है
कि वह 16 फरवरी 2022 को आकाश बड़िया( 21) की आत्महत्या के मामले में FIR दर्ज करे और जांच के बाद अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट पेश करे । आकाश के परिवार के वकील नीरज कुमार सोनी ने मीडिया को बताया कि अदालत ने यह आदेश उनके मुवक्किल की दायर शिकायत मंजूर करते हुए हाल ही में दिया ।
जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए युवक के परिजनों को धमकाया
Police Harassed Dalit Youth: सोनी के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि बी. कॉम. का छात्र आकाश और युवती एक- दूसरे से प्रेम करते थे और शादी की इच्छा के चलते 09 फरवरी 2022 को घर छोड़कर चले गए थे । शिकायत के मुताबिक उप निरीक्षक विकास शर्मा खुद को युवती का चाचा बताते हुए 09 फरवरी 2022 को आकाश के घर पहुंचा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए युवक के परिजनों को धमकाया ।
हैवानियत की सारी हदे पार कर 50 साल के अधेड़ ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
आकाश को थाने बुलाया
Police Harassed Dalit Youth: युवक के परिवार का आरोप है कि शर्मा ने 10 फरवरी 2022 को आकाश को चंदन नगर थाने बुलाया और थाना परिसर में खड़ी एम्बुलेंस के पीछे ले जाकर उसकी पिटाई की।शिकायत के मुताबिक उप निरीक्षक ने युवक को कथित तौर पर धमकी भी दी
कि अगर वह युवती से शादी करेगा, तो वह उसे बलात्कार और नशीले पदार्थों के मामलों में फंसा देगा जिससे उसकी सारी जिंदगी जेल में कटेगी। अधिकारियों ने बताया कि आकाश ने 16 फरवरी 2022 को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
Web Stories
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”3″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]
मोबाइल में अंग्रेजी की रोमन लिपि में लिखे नोट
Police Harassed Dalit Youth: आकाश के परिवार के वकील सोनी ने कहा कि युवक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल में अंग्रेजी की रोमन लिपि में लिखे नोट में कहा था-” सब इंस्पेक्टर विकास शर्मा एंड टीआई ऑफ चंदन नगर थाना. ये दो लोग जिम्मेदार हैं मेरी मौत के ।
Police Harassed Dalit Youth: उन्होंने बताया कि युवक की आत्महत्या के बाद उसके परिजनों ने इस कथित सुसाइड नोट के आधार पर इन पुलिस अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और उप निरीक्षक शर्मा व चंदन नगर थाने के तत्कालीन प्रभारी दिलीप पुरी को पुलिस की विभागीय जांच में क्लीन चिट दे दी गई थी ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें