Accident in Yamunanagar: वीरवार सुबह साढौरा क्षेत्र के रतौली गांव में शुक्रवार सुबह मिट्टी का ढांग गिर गया। जिससे रमजान पर्व पर अपने घरों को पोतने के लिए मिट्टी लेने गई महिलाओं सहित आठ ग्रामीण मिट्टी के नीचे दब गए। जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में रतौली गांव की 52 वर्षीय सतारा व 28 नसरीना शामिल है।
हरियाणा में यमुनानगर के रतौली गांव में अचानक मिट्टी का ढांग गिरने (Accident in Yamunanagar) से बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई और छह ग्रामीण घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब ग्रामीण रमजान पर्व पर कच्चे घरों को पोतने के लिए ढांग की तरफ मिट्टी लेने गए हुए थे।
यमुनानगर: वीरवार सुबह साढौरा क्षेत्र के रतौली गांव में शुक्रवार सुबह मिट्टी का ढांग गिर गया। जिससे रमजान पर्व पर अपने घरों को पोतने के लिए मिट्टी लेने गई महिलाओं सहित आठ ग्रामीण मिट्टी के नीचे दब गए। जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में रतौली गांव की 52 वर्षीय सतारा व 28 नसरीना शामिल है। हादसे की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया तथा आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मिट्टी के नीचे दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां
आसपास काम कर रहे लोगों ने निकाला बाहर
Accident in Yamunanagar: जानकारी के अनुसार गांव की महिलाएं रजमान पर्व पर घरों को पोतने के लिए मिट्टी के ढांग से मिट्टी लेने के लिए गई हुई थी। ढांग से मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक मिट्टी खिसकर नीचे गिर गई तथा खुदाई कर रही महिलाएं उसके नीचे दब गई। जिन्हें आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सतारा (52), नसरीना (28) को मृत घोषित कर दिया। जबकि परवेज (14), अफसाना (35), मंजूर हसन (32), मंजूर हसन की पत्नी सलमा (29), इनकी छह साल की बेटी मुस्कान और मंजूर हसन की बहन सूफी (17) उपचाराधीन है।
11 को मनाया जाएगा ईद
Accident in Yamunanagar: ज्ञात रहे अभी रमजान का महीना चल रहा है तथा क्षेत्र में 11 अप्रैल को ईद का पर्व मनाया जाएगा। जिससे पूर्व ग्रामीण अपने कच्चे मकानों की मिट्टी से पुताई कर उन्हें सजाना चाहते हैं। घरों को पोतने के लिए महिलाएं गांव के बाहर मिट्टी के टीले से मिट्टी लेकर आती है। जब सभी एकसाथ मिट्टी को ढांग से खोद रहे थे, तभी एक बड़ा मिट्टी का ढेर इन सब के ऊपर आकर गिर गया। ढेर के गिरने की आवाज सुनकर आसपास बने घरों में रहने वाले व खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत भाग कर मौके पर पहुंचे।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें