Fake CBI Officer: बॉलीवुड फिल्म स्पेशल- 26( Special 26) की तर्ज पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो( CBI) अधिकारी बताकर आरोपियों ने फर्श बाजार में जौहरी की दुकान में लूट की थी
जौहरी इन नकली सीबीआई अधिकारियों (Fake CBI Officer) को असली समझ बैठा और उसने इन्हें 40 लाख रुपए कैश और आधा किलो सोना दे दिया. आरोपियों ने जब देखा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, तो जाते समय वो लोग सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर( DVR) अपने साथ ले गए.
बॉलीवुड फिल्म स्पेशल- 26( Special 26) की तर्ज पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो( CBI) अधिकारी बताकर आरोपियों ने फर्श बाजार में जौहरी की दुकान में लूट की थी. घटना के बाद से ही तहकीकात में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दुकान में 6 से 7 लोग दाखिल, एक महिला भी शामिल
Fake CBI Officer: दिल्ली के फर्श बाजार में जौहरी का काम करने वाले हरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर ज्वेलरी की दुकान चलाता है. 17 अप्रैल की सुबह अचानक से उसकी दुकान में 6 से 7 लोग दाखिल होते हैं जिसमें एक महिला भी शामिल थी.
दुकान में घुसते ही उन्होंने खुद को CBI अधिकारी बताया और कहा कि उनके पास जानकारी है कि यहां पर अवैध सोने का कारोबार किया जाता है. आरोपियों ने घोषणा के साथ ही कहा कि अगर दुकानदार उनके साथ समझौता करना चाहता है तो एक करोड़ रुपया उसे देना होगा.
सीसीटीवी कैमरे का DVR अपने साथ ले गए
Fake CBI Officer: हरप्रीत इन नकली सीबीआई अधिकारियों को असली समझ बैठा और उसने इन्हें 40 लाख रुपए कैश और आधा किलो सोना दे दिया. आरोपियों ने जब देखा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, तो जाते समय वो लोग सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर( DVR) अपने साथ ले गए.
जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस
डीवीआर साथ ले जाने की हरकत से हरप्रीत को शक हुआ और फिर उसने दिल्ली पुलिस के थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने हरप्रीत की दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की और इसके बाद सीसीटीवी में मिले आरोपियों के फुटेज के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की.
फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर लूट की साजिश
Fake CBI Officer: इस दौरान पुलिस को पता लगा कि आरोपियों में से संदीप भटनागर, पवन गुप्ता, योगेश कुमार और हिमांशु दिल्ली में ही छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर इन चारों को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने चारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26( Special 26) उन्होंने कई बार देखी थी. उन्होंने इसी की तर्ज पर लूट की साजिश रची. इस गैंग का सरगना और मास्टरमाइंड संदीप भटनागर था.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए कैश, 100 ग्राम के करीब सोना और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से वॉकी टॉकी सेट और दो डीवीआर भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस 2 और आरोपियों की तलाश में है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें