Agniveer Scheme: आजादी अमृत काल में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना में सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी टीम द्वारा अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कैप्टन लेक्चरर राजपाल यादव और मेजर अश्विनी कुमार ने प्रेरक व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रेरक वीडियो की स्क्रीनिंग की गई। सूबेदार मेजर राजू ने छात्रों को अग्निवीर योजना और लड़कियों और लडक़ों दोनों के लिए अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने के लाभों के बारे में बताया।
Agniveer Scheme: मेजर अश्विनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के लिए देश सेवा करने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने बताया कि कैसे अग्निवीर बनने से वर्दी पहनने और देश की सेवा करने के उनके सपनों को पूरा करने के अलावा उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है।
Agniveer Scheme: इस मौके पर अग्निवीर बनने की प्रेरणा विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें शीतल और रिंकी को उनके प्रयास के लिए सराहा गया। इस कार्यशाला में सूबेदार सुरेंद्र सिंह, लेक्चरर सतबीर सिंह, लेक्चरर पंकज यादव और लेक्चरर पूजा अरोड़ा, हरियाणा एनसीसी बटालियन के कैडेट सहित उपस्थित रहे।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें