Agra Division Potato: आगरा मंडल के आलू की डिमांड विदेशों तक, 65 से अधिक आलू की वैरायटी

Estimated read time 1 min read

Agra Division Potato: आगरा मंडल के आलू की डिमांड विदेशों तक है, लेकिन और बड़े स्तर पर आलू निर्यात हो सके. इसको लेकर इस प्रदर्शनी और बायर सेलर मीट का आयोजन किया गया है.

आलू प्रदर्शनी में अद्भुत नजारा देखने को मिला है. प्रदर्शनी में करीब 40000 प्रति किलो के बादामी आलू के बारे में बताया गया. इस प्रदर्शनी में 65 से अधिक आलू की वैरायटी दिखाई गई.

Agra Division Potato
Agra Division Potato

आलू इतना महंगा होगा ये शायद आपने कभी सोचा नहीं होगा. पर हम आपको आज ऐसे ही आलू के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िसके डेढ़ क‍िलो की कीमत एक तोले सोने के बराबर है. आप यह जानकर हैरान होंगे पर यह सच है.

Agra Division Potato: उत्‍तर प्रदेश आगरा में दो दिवसीय इंटरनेशन बॉयर सेलर मीट चल रही है. इस मीट में आलू प्रदर्शनी लगाई गई, ज‍िसमें 65 क‍िस्‍म के आलू रखेंगे गए हैं. इसमें एक आलू ने सबका ध्‍यान अपनी तरफ खींचा है.

सर्वाधिक बादामी आलू की मांग चेन्नई में होती है

Agra Division Potato: यह बादामी आलू है. प्रदर्शनी में आए किसानों ने बताया कि 40000 प्रति किलो का आलू, जिसे बादामी आलू के नाम से जाना जाता है. सर्वाधिक बादामी आलू की मांग चेन्नई में होती है, कम मात्रा में पैदा होने से इस आलू के दाम इतने हाई होते हैं. इस प्रदर्शनी में महाराणा प्रताप के जमाने का फुलवा आलू भी मौजूद है.

प्रदर्शनी में 65 से अधिक आलू की वैरायटी दिखाई गई

Agra Division Potato: आगरा मंडल के आलू की डिमांड विदेशों तक है, लेकिन और बड़े स्तर पर आलू निर्यात हो सके. इसको लेकर इस प्रदर्शनी और बायर सेलर मीट का आयोजन किया गया है. आलू प्रदर्शनी में अद्भुत नजारा देखने को मिला है. प्रदर्शनी में करीब 40000 प्रति किलो के बादामी आलू के बारे में बताया गया.

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

Agra Division Potato: इस प्रदर्शनी में 65 से अधिक आलू की वैरायटी दिखाई गई. भारत के सबसे स्वादिष्ट आलू को भी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया. बायर सेलर मीट में बायर और किसान एकत्रित हुए. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि बायर अलग- अलग वैरायटी के आलू से रूबरू हो सके.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author