Air India Buy Planes: भारतीय एयरलाइन्स एयर इंडिया ने एक बड़ी डील की है। जल्द एयरलाइन्स 500 से ज्यादा प्लेन खरीदेगी। इसकी कीमत 100 बिलियन डॉलर रुपए है।
नई दिल्ली/ पेरिस. भारतीय एयरलाइन्स एयर इंडिया ने एक बड़ी डील की है । जल्द एयरलाइन्स 500 से ज्यादा प्लेन खरीदेगी । इसकी कीमत 100 बिलियन डॉलर रुपए है ।
Air India Buy Planes: यह अबतक की किसी भी एयरलाइन्स की तरफ से बहुत बड़ी डील है । इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो यह कंपनी के बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम है ।
इन दो कंपनियों से हुआ करार
Air India Buy Planes: यह डील दो कंपनियों से हुई है । इसमें पहले फ्रांस की एयरबस(Airbus) है और दूसरी उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी बोइंग(Boeing) है । इस तरह की खबर मार्केट में बहुत पहले दिसंबर में ही आ गई थी । आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर देगी ।
एयर इंडिया ने 250 एयरबस खरीदने पर सहमति जताई है । इसमें 210 Single Aisle A320neos और 40 वाइडबॉडी वाले A3250s प्लेन शामिल है । इसके अलावा 220 बोइंग एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं ।
Air Hostess महिलाओं को अंडरवियर में देना पड़ा इंटरव्यू, शरीर पर निशान देखकर किया रिजेक्ट, जानें पूरा मामला
ऑफिशियल घोषणा होना बाकी
Air India Buy Planes: शुक्रवार को एयरबस और एयर इंडिया के बीच डील साइन हुई है । इससे पहले बोइंग ने 27 जनवरी को एयर इंडिया के साथ समझौता किया है । हालांकि अभी कंपनियों की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है । इसके अलावा 27 जनवरी को एक नोट के जरिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ऐतिहासिक ऑर्डर देने की बात साझा की है ।
क्या फायदा देगी डील?
Air India Buy Planes: यह डील इसलिए भी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि एयर इंडिया एक बड़े बदलाव के लिए तरस रहा है । इसमें विदेशी यात्राओं में एयरलाइंस को काफी कॉम्पिटिशन मिल रहा है । मुंबई और दिल्ली से जाने वाले विदेशी एयरलाइंस से कॉम्पिटिशन के लिए इस डील को किया गया है ।
अभी फिलहाल इन रूट पर गल्फ देशों की एयरलाइन्स एमिरेट्स और नए प्लेन टक्कर दे रहे हैं । इधर एयर इंडिया अपना खोया अस्तित्व भी तलाश रहा है । क्योंकि 2000 दशक के मध्य से एयरलाइन्स की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रही है ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours