District Vice President Shot: बिहार के गया जिले में जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उनके घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया.
बिहार में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गया जिले में जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
District Vice President Shot: बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात सुनील कुमार सिंह एक बर्थडे पार्टी से वापस अपने घर लौट रहे थे. जब वह अपने घर के पास पहुंचे ही थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आसपास से गुजर रहे लोगों ने आनन- फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?
District Vice President Shot: वहीं जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की हत्या की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी होते ही घर- परिवार और क्षेत्र के लोग अस्पताल पहुंच गए. हत्या की इस वारदात से लोगों में काफी रोष है. वहीं घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है. लोगों का कहना है कि जिले में कानून- व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. सत्ताधारी पार्टी के नेता ही नहीं सुरक्षित हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?
जय प्रकाश राय के छोटे पुत्र मनीष कुमार पर अपराधियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मार
सुनील जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष हैं
District Vice President Shot: वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर जिला अस्पताल में पुलिस अधिकारी पहुंच गए. एसपी ने बताया कि मृतक का नाम सुनील कुमार सिंह है. सुनील जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. जल्द ही हमलावर हमारी गिरफ्त में होंगे. एसपी ने बताया कि सुनील कुमार सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours