Manish Kumar was Attacked: जय प्रकाश राय के छोटे पुत्र मनीष कुमार पर अपराधियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मार

Estimated read time 1 min read

Manish Kumar was Attacked: बिहार के वैशाली में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां राजापाकर प्रखंड के राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश राय के छोटे पुत्र मनीष कुमार पर अपराधियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं

मनीष के पिता और राजद नेता जय प्रकाश राय ने बताया कि अपराधियों की फायरिंग में बेटे को दो गोलियां लगी है और उसकी स्थिति नाजुक है  अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया है

Manish Kumar was Attacked
Manish Kumar was Attacked

वैशाली. बिहार के वैशाली में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला राजापाकर से जुड़ा है जहां राजापाकर प्रखंड के राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश राय के छोटे पुत्र मनीष कुमार पर अपराधियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं

Manish Kumar was Attacked: जानकारी के अनुसार मनीष अपने फोर व्हीलर से हाजीपुर जा रहे थे तभी महुआ की तरफ से अपाचे पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी आगे से रोक कर फायरिंग कर दी.

मनीष को दो गोलियां लगी

Manish Kumar was Attacked: मनीष की गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर सीधा हाजीपुर स्थित गणपति अस्पताल में पहुंचा जहां से तुरंत उसे पटना के पारस अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी मिल रही है कि राजापाकर थाना क्षेत्र के कछुआही पेट्रोल पंप के निकट यह घटना घटी है.

BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, बेटा रिश्वत लेते गिरफ्तार

Manish Kumar was Attacked: वही मनीष के पिता और राजद नेता जय प्रकाश राय ने बताया कि मनीष अपने घर से अपने परिवार के साथ हाजीपुर जा रहा था तभी राजापाकर पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर उन पर गोली चला दी, जिसमें मनीष को दो गोलियां लगी हैं.

आईसीयू वार्ड में भर्ती स्थिति गंभीर है

Manish Kumar was Attacked: उसका इलाज पटना के पारस अस्पताल में हो रहा है. मनीष आईसीयू वार्ड में भर्ती है जहां उसकी स्थिति गंभीर है. मनीष का बड़ा भाई सोनपुर नयागांव स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक के रूप में तैनात है और मनीष घर पर रहकर खेती-बाड़ी करता थ. वो घर से अपने हाजीपुर घर जा रहा था तभी अपराधियों ने गोली मार दी.

घटना के बाद महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही हैं. दिनदहाड़े घटी इस घटना से लोगों मे आक्रोश देखा जा रहा है हालांकि अभी तक ना तो अपराधियों की शिनाख्त हो सकी है और ना ही घटना के पीछे का कारण ही स्पष्ट हो सका है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

Comments are closed.