Fake ED Officers: लूटपाट की इस वारदात में आरोपियों ने कुल 25 लाख रुपये कैश और three किलो सोने पर हाथ साफ किया। आरोपियों द्वारा लूटे गए सोने की कुल कीमत 1.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मुंबई: कुछ वर्षों पहले एक मूवी आई थी स्पेशल 26, इस पिक्चर की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया था। इस मूवी के बाद इसी अंदाज में देशभर में कई चोरियां की गई थीं।
अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के झावेरी बाजार इलाके में कुछ बदमाशों ने लूट की एक ऐसी घटना को अंजाम दिया कि लोगों को अक्षय कुमार की फिल्म `स्पेशल 26` याद आ गई। बदमाशों ने फर्जी ED अधिकारियों का चोला पहनकर एक व्यापारी के दफ्तर में छापेमारी की और करोड़ों का सामान लूटकर चलते बने। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैरतअंगेज वारदात को कुल four अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है।
एक कर्मचारी को हथकड़ी भी लगाई
Fake ED Officers: आरोपियों की हिम्मत की अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि उन्होंने शिकायतकर्ता व्यापारी के दफ्तर में एक कर्मचारी को हथकड़ी भी लगाई थी। लूटपाट की इस वारदात में आरोपियों ने कुल 25 लाख रुपये कैश और three किलो सोने पर हाथ साफ किया।
आरोपियों द्वारा लूटे गए सोने की कुल कीमत 1.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों ने जल्दी से घटना को अंजाम दिया और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
Fake ED Officers: व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने four अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 394, 506 (2) और one hundred twenty B के तहत मामला दर्ज किया है।
BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, बेटा रिश्वत लेते गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों में बताया की CCTV की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म `स्पेशल 26` में फर्जी अफसर बनकर इसी तरह छापे मारे जाते थे और बड़ी रकम पर हाथ साफ कर लिया जाता था।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें