Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा, जाने

Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर मां मधु दुबे और अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी के द्वारा सवाल उठाए गए हैं

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस(Akanksha Dubey Suicide Case) में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं । आकांक्षा के पेट से मिले भूरे रंग के पदार्थ को लेकर यह सवाल उठे हैं । वकील की ओर से वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से सवाल किया गया है ।

Akanksha Dubey Suicide Case
Akanksha Dubey Suicide Case

वाराणसी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर मां मधु दुबे और अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी के द्वारा सवाल उठाए गए हैं । उन्होंने यह सवाल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से किए हैं । अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी के द्वारा जानकारी दी गई कि उन्होंने मेडिकल एक्सपर्ट से सलाह लेकर यह सवाल तैयार किए हैं ।

पेट से मिले भूरे रंग के पदार्थ को लेकर उठे सवाल

Akanksha Dubey Suicide Case: आपको बता दें कि अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी की ओर से जानकारी दी गई कि आकांक्षा जिस पार्टी में गई हुई थीं वहां पर टेबल अरुण और श्रद्धा के द्वारा रिजर्व करवाई गई थी । इस पार्टी का बिल 11000 रुपए का हुआ था । पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि आकांक्षा दुबे ने शराब पी हुई थी ।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Akanksha Dubey Suicide Case: हालांकि आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो आया वह हैरान करने वाला था । रिपोर्ट में बताया गया कि आकांक्षा के पेट में खाना नहीं पाया गया न ही कोई लिक्विड पाया गया । ब्रीथिंग में भी शराब नहीं पाई गई और न ही पेट में पाई गई । हालांकि पेट से 20 एमएल का भूरे रंग का लिक्विड टाइप का पदार्थ पेट से पाया गया है ।

वाराणसी कमिश्नरेट के अफसर से हुए सवाल

Akanksha Dubey Suicide Case: आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में और भी कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं । उनका म्यूकस मेंब्रेन ऑफ स्टमक चोक्ड पाया गया । एक्सपर्ट बताते हैं कि कोवरसिव मटेरियल की वजह से ही पूरा कंजेशन स्टमक के म्यूकस मेंब्रेन में हो सकता है ।

वहीं मृतका की कलाई पर भी चोट का निशान पाया गया है । इस 20 एमएल भूरे रंग के पदार्थ को लेकर ही कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं । आशंका जताई जा रही है कि कहीं इसी पदार्थ की वजह से तो म्यूकस मेंब्रेन नहीं चोक हुई थी । वहीं अधिवक्ता का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वाराणसी कमिश्नरेट के अफसर उनके सवालों के जवाब देंगे ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Credit Card On UPI: Phonepe, Google pay पर मिलेगी क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा..

Thu Apr 6 , 2023
Credit Card On UPI: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास( Shaktikant Das) ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस( UPI) जैसे विकल्‍पों को और आकर्षक बनाने के लिए गुरुवार को बड़ी घोषणा की मौद्रिक नीति समिति( MPC) की बैठक में आज यूपीआई यूजर्स के […]
Credit Card On UPI

Read This More