Credit Card On UPI: Phonepe, Google pay पर मिलेगी क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा..

Estimated read time 1 min read

Credit Card On UPI: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास( Shaktikant Das) ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस( UPI) जैसे विकल्‍पों को और आकर्षक बनाने के लिए गुरुवार को बड़ी घोषणा की

मौद्रिक नीति समिति( MPC) की बैठक में आज यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ा फैसला किया गया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अब यूपीआई यूजर्स को भी क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा दी जाएगी. आपका यूपीआई खाता अब ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की तरह काम करेगा. जहां बिना पैसों के भी खर्च कर पाएंगे.

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास( Shaktikant Das) ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस( UPI) जैसे विकल्‍पों को और आकर्षक बनाने के लिए गुरुवार को बड़ी घोषणा की.

Credit Card On UPI: मौद्रिक नीति समिति( MPC) बैठक के बाद गवर्नर ने कहा कि अब यूपीआई पर भी यूजर्स को क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा मिलेगी. बैंकों की ओर से यूजर्स को पूर्व स्‍वीकृत(Pre-sanctioned) राशि दी जाएगी, जिसका इस्‍तेमाल खाते में पैसे न होने पर भी किया जा सकेगा.

प्री- अप्रूव्‍ड क्रेडिट लाइन दी जाएगी

Credit Card On UPI: गवर्नर दास ने बताया कि देश में यूपीआई के जरिये लेनदेन तेजी से बढ़ रहा है. इसे लोगों के बीच और पॉपुलर बनाने और यूजर्स को ज्‍यादा सुविधा दिलाने के लिए कई फैसले लिए गए हैं. जो यूजर्स पेटीएम, फोनपे या गूगलपे जैसे ऐप के जरिये यूपीआई भुगतान करते हैं,

उन्‍हें अब प्री- अप्रूव्‍ड क्रेडिट लाइन दी जाएगी. यह राशि बैंकों या वित्‍तीय संस्‍थान की ओर से तय होगी. इस राशि का इस्‍तेमाल यूजर्स तब भी कर सकेंगे, जबकि उनके खाते में पैसे नहीं होंगे. गवर्नर ने कहा कि आरबीआई की इस पहल से इनोवेशन को और बढ़ावा मिलेगा.

क्‍या है क्रेडिट लाइन और कैसे काम करेगी

Credit Card On UPI: क्रेडिट लाइन किसी यूजर्स के लिए बैंक की ओर से तय की गई वह लिमिट होगी, जिस राशि को यूजर खर्च कर पाएगा. बैंक और वित्‍तीय संस्‍थान यूजर की आमदनी और कर्ज चुकाने की क्षमता का आकलन करके यह क्रेडिट लाइन तैयार करेंगे.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Credit Card On UPI: एक तरह से यूपीआई पर भी ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा दी जाएगी. जहां कोई ग्राहक जरूरत पर इस राशि का इस्‍तेमाल करेगा और फिर ब्‍याज सहित इस रकम को वापस लौटा देगा. इसका मतलब साफ है कि इस सुविधा के एवज में बैंक आपसे कुछ ब्‍याज वसूलेंगे. बैंक हर ग्राहक की जोखिम क्षमता का आकलन करके ही प्री- अप्रूव्‍ड क्रेडिट लाइन तैयार करेंगे.

यूपीआई से जोड़ सकेंगे क्रेडिट कार्ड

Credit Card On UPI: गवर्नर ने कहा कि भारत में यूपीआई के माध्‍यम से आज सबसे ज्‍यादा भुगतान हो रहे हैं. इसने खुदरा लेनदेन का तरीका पूरी तरह बदल दिया है. बैंकों ने भी अपने उत्‍पादों और सुविधाओं को विकसित करने के लिए यूपीआई की मजबूती का लाभ उठाया है. एमपीसी बैठक में यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने की भी अनुमति दी गई है. फिलहाल यूजर्स रूपे क्रेडिट कार्ड( RuPay Credit Card) को यूपीआई से जोड़ सकेंगे.

सब पर भारी यूपीआई

Credit Card On UPI: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया( NPCI) के आंकड़ों पर नजर डालें तो यूपीआई के जरिये कुल8.7 अरब लेनदेन किए गए और सालाना आधार पर इसमें 60 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. बीते 12 महीने का आंकड़ा देखें तो प्रतिदिन औसतन 36 करोड़ लेनदेन यूपीआई के जरिये किए गए हैं. यह आंकड़ा फरवरी, 2022 में हुए 24 करोड़ लेनदेन से 50 फीसदी ज्‍यादा है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author