Tata Group Will Make Iphone: अब iPhone बनाएगी TATA, टाटा ग्रुप जल्द ही विस्ट्रॉन के इस प्लांट को करेगी टेकओवर

Tata Group Will Make Iphone: अब बाजार में जल्द ही आपको टाटा के बने आईफोन देखने को मिलने वाले हैं । दरअसल भारत में एपल का आईफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन ने अपना कामकाज समेट लिया है । एपल सप्लायर विस्ट्रॉन ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है

टाटा ग्रुप अब आईफोन भी बनाने जा रही है । ऐपल सप्लायर विस्ट्रॉन ने अपना कारोबार समेट लिया है । विस्ट्रॉन अब आईफोन नहीं बनाएगी । ताइवान की यह कंपनी अपने प्लांट को टाटा ग्रुप को बेचने की तैयारी कर रही है । यह प्लांट बेंगलुरु के बाहर नरसापुरा में है ।

Tata Group Will Make Iphone
Tata Group Will Make Iphone

अब बाजार में जल्द ही आपको टाटा( TATA) के बने आईफोन( iPhone) देखने को मिलने वाले हैं । दरअसल भारत में एपल( Apple) का आईफोन( iPhone) बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन ने अपना कामकाज समेट लिया है । एपल सप्लायर विस्ट्रॉन( WistronCorp.) ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है । विस्ट्रॉन( WistronCorp.) ऐसे समय में भारत से अपने बिजनेस को समेट रही है, जब फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन भारत में एपल के ही प्रोडक्ट बनाने के लिए तेजी से अपने कारोबार को बढ़ा रही हैं ।

Tata Group Will Make Iphone: ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन का प्लांट बेंगलुरु के बाहर नरसापुरा में है । बेंगलुरु के पास कोलार में विस्ट्रॉन( WistronCorp.) की आईफोन( iPhone) असेंबली यूनिट को टाटा ग्रुप को बेचने की तैयारी चल रही हैं । टाटा ग्रुप( Tata Group) इस समय कोलार के विस्ट्रॉन( WistronCorp.) आईफोन असेंबलिंग यूनिट में आईफोन 15 मॉडल की असेंबलिंग का ट्रायल कर रही है ।

इस वजह से समेटा कारोबार

Tata Group Will Make Iphone: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल की शर्तों के आधार पर विस्ट्रॉन को यहां पर बिजनस करने पर मुनाफा नहीं हो रहा था । भारत में एपल के बिजनस के जरिए पैसा नहीं कमा पाने के बाद कंपनी अब अपने कारोबार को समेट रही है ।

शुरू हो गया है नए संसद भवन की साफ -सफाई का काम, 30 मई के आसपास हो सकता उद्घाटन

बता दें कि विस्ट्रॉन ने साल 2008 में इंडियन मार्केट में अपना बिजनस शुरू किया था । कंपनी ने शुरू में लैपटॉप और पीसी आदि के लिए प्रोडक्ट को रिपेयर करने की यूनिट शुरू की थी । इसके बाद साल 2017 में कंपनी ने अपने बिजनस को आगे बढ़ाया और आईफोन बनाना शुरू किया ।

आईफोन 15 के मॉडल की टेस्टिंग कर रहा टाटा

Tata Group Will Make Iphone: टाटा ग्रुप अभी आईफोन 15 के मॉडल को असेंबल करने के लिए टेस्टिंग कर रहा है । टाटा ग्रुप जल्द ही विस्ट्रॉन के इस प्लांट को टेकओवर करेगी, इसके बाद भारत को एपल प्रोडक्ट्स के लिए अपनी पहली स्वदेशी प्रोडक्शन कंपनी मिल जाएगी । बता दें कि Tata group और विस्ट्रॉन के बीच यह डील अभी पूरा होना बाकी है, लेकिन टाटा के एग्जीक्यूटिव ने कोलार की विस्ट्रॉन यूनिट में कामकाज संभाल लिया है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Human Sacrifice: जादू टोना के चलते लड़के की चाहत में सगी बुआ ने दी मासूम की बलि, जाने क्या है पूरा मामला

Wed May 24 , 2023
Human Sacrifice: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जादू टोना के चलते नरबलि की घटना आई सामने आई है, 3 साल के बच्चे की तांत्रिक विद्या के तहत सगे बुआ और फूफा के द्वारा नरबलि दी गई है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्चे का शव […]
Human Sacrifice

Read This More