Best Online Shoping Platform: आपको मिलेगा आपकी जरुरत का हर सामान, फोन उठाइए और कीजिए फ्रेशोकिट पर ऑर्डर

Estimated read time 1 min read

Best Online Shoping Platform: फ्रेशोकिट एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आपको आपकी जरुरत का हर सामान मिलेगा। ये एक ऑनलाइन सुपरमार्केट है. इससे कस्टमर्स ग्रोसरी को काफी आसान तरीके से खरीद सकते हैं.

अगर आपको विभिन्न किस्म की ग्रीन टी और ऑर्गेनिक दाले चाहिए तो आपको बाजार या मंडी जाने की जरुरत नहीं है। बस अपना फोन उठाइए और फ्रेशोकिट (Freshokit) पर ऑर्डर कीजिए। आपकी मनचाही दाल और अन्य सामान पैक होकर आपके दरवाजे तक पहुंच जाएगे वो भी चंद मिनटो में।

Best Online Shoping Platform
Best Online Shoping Platform

फ्रेशोकिट (Freshokit) एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आपको आपकी जरुरत का हर सामान मिलेगा। ये एक ऑनलाइन सुपरमार्केट है. इससे कस्टमर्स ग्रोसरी को काफी आसान तरीके से खरीद सकते हैं. यहां पर प्रोडक्ट्स को अफोर्डेबल कीमत पर बेचा जाता है. देशभर में कहीं भी कभी भी आप फ्रेशोकिट की सर्विस का लाभ उठा सकते है.

फ्रेशोकिट से आपका ऑर्डर 30 मिनट से भी कम समय में आपके दरवाजे पर

Best Online Shoping Platform: फ्रेशोकिट के तहत कई ब्रांड हैं जिसमें ब्रूस्टार (Brewstar), फ्रेशविले(Freshville), गौकृति (Gokriti) और पिकल प्लैनेट(Pickle Planet) शामिल है। फ्रेशोकिट ऑनलाइन सुपरमार्केट में आपको प्राकृतिक और जैविक घी, कॉफी, चाय, सूखे मेवे और मसाले जैसे आइटम भी मिलेंगे।

Freshokit
Freshokit

फ्रेशोकिट की खास बात ये है यहां ग्राहकों के लिए प्रत्येक उत्पाद अपने हाथों से चुना गया है और गुणवत्ता के हर मानक पर खरा होता है। फ्रेशोकिट से आपका ऑर्डर 30 मिनट से भी कम समय में आपके दरवाजे पर पहुंच जाता है।

फ्रेशोकिट के एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स हैं

  •  ताज़ा और स्वस्थ चाय की 21 किस्में, जिनमें 17 तरह की ग्रीन टी शामिल हैं।
  • कॉफ़ी की 12 किस्में जिसमें एस्प्रेसो, ग्रीन कॉफ़ी, टेस्टी बादाम, क्रीमी इलायची और फैंटास्टिक मिंट से लेकर कुरकुरे हेज़लनट तक शामिल हैं।

बारिश के मौसम में संभल कर निकले बहार, आशमानी बिजली गिरने से पिछले दो दिनों में 12 की मौत

  • 14 प्राकृतिक और ऑर्गेनिक दालें
  • स्वादिष्ट जैम और जेली
  • ताजे-ऑर्गेनिक फल और सब्जियां
  • घी, मसाले, सॉस, आचार, माउथ फ्रेशनर के साथ और भी बहुत कुछ
Freshokit
Freshokit

फ्रेशोकिट एक महिला केंद्रित संगठन है

Best Online Shoping Platform: फ्रेशोकिट के फॉउंडर श्री सुनील कुमार कहते हैं कि “हम ना सिर्फ अपने राजस्व खातों के मामले में बल्कि एक प्रामाणिक, प्रीमियम और उचित मूल्य वाले ऑनलाइन किराना ब्रांड के रूप में आम लोगों के दिलों में जगह बनाकर फ्रेशोकिट को असीम ऊंचाइयों पर ले जाने की योजना बना रहे हैं।” हमारा लक्ष्य अगले पांच सालों में देशभर के ऑनलाइन किराना क्षेत्र में अग्रणी बनना है।

Freshokit
Freshokit

कंपनी की कई दिलचस्प खासियतों में से एक यह भी है फ्रेशोकिट एक महिला केंद्रित संगठन है, जो सिर्फ महिला उम्मीदवारों को नियुक्त करती है और उन्हें सशक्त बनाने का सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने की दिशा में योगदान देती है।

आप सामान को वापस कर रिफंड भी हासिल कर सकते हैं

Best Online Shoping Platform: फ्रेशोकिट में प्रबंधन और शीर्ष स्तर के पदों जैसे निदेशक, कार्यकारी निदेशक, प्रबंधक, मानव संसाधन प्रमुख और अन्य सहित सभी प्रोफाइल और स्तरों पर महिला कर्मचारी बाखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। फ्रेशोकिट से आप बेहद आसान तरीके से आप सामान को वापस कर रिफंड भी हासिल कर सकते हैं।

ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टार्टअप फ्रेशोकिट (FreshoKit) उचित मूल्य पर बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध करवाकर ना सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रख रहा है बल्कि किसानों से डायरेक्ट प्राकृतिक और जैविक उत्पादों की खरीद कर उनकी भी बाखूबी मदद कर रहा है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author