Human Sacrifice: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जादू टोना के चलते नरबलि की घटना आई सामने आई है, 3 साल के बच्चे की तांत्रिक विद्या के तहत सगे बुआ और फूफा के द्वारा नरबलि दी गई है.
फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्चे का शव जमीन खोदकर बरामद कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात 4 दिन पुरानी है.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जादू टोना के चलते नरबलि की घटना आई सामने आई है. 3 साल के बच्चे की तांत्रिक विद्या के तहत कर सगे बुआ और फूफा के द्वारा नरबलि दी गई है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्चे का शव जमीन खोदकर बरामद कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात 4 दिन पुरानी है.
Human Sacrifice: दरअसल अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना इलाके के डोरी नगर का रहने वाला 3 साल का बच्चा नितेश अपनी बुआ के यहां मडराक थाना इलाके के मुकुंदपुर गांव गया हुआ था. आरोप है कि बुआ की 4 बेटी हैं और बेटा कोई नहीं है जिसके चलते 3 साल के बच्चे की बलि दे दी है. पीड़ित पिता द्वारा एसएसपी कलानिधि नैथानी को लिखित में शिकायत की गई जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने बच्चे की डेड बॉडी को तालाब के किनारे से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला पूजा- पाठ का है जिसके तहत मासूम की बलि दी गई
Human Sacrifice: मृतक नितेश के चाचा हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात को 1:00 बजे मेरे पास फोन आया था कि बच्चे को दांती लग गई और वह गिर गया है. मैंने इस दौरान अपने जीजा से कहा कि बच्चे के मुंह में थोड़ा सा गंगाजल डाल दो वह ठीक हो जाएगा. मैंने देखा तो बच्चा कूलर के सामने अकेला पड़ा हुआ था. जब मैंने आकर हाथ से देखा तो उसकी सांस थम चुकी थी, गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था.
शुरू हो गया है नए संसद भवन की साफ -सफाई का काम, 30 मई के आसपास हो सकता उद्घाटन
डॉक्टर ने बताया था कि बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. अब हम चाहते हैं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही साथ मृतक बच्चे के चाचा का आरोप है कि पूरा मामला पूजा- पाठ का है जिसके तहत मासूम की बलि दी गई है.
बहला- फुसला कर मासूम की बलि चढ़वा दी
Human Sacrifice: दरअसल मृतक बच्चे के चाचा का कहना है कि मेरी बहन को पहले तीन लड़कियां हुईं जिसके बाद वह तांत्रिक के पास गई. जहां उससे तांत्रिक ने बोला था कि अबकी बार लड़का ही होगा लेकिन चौथी बार भी लड़की ही हुई. लिहाजा जब बहन और उसके पति ने तांत्रिक को फोन किया तो उसने अपनी बातों में बहला- फुसला कर मासूम की बलि चढ़वा दी है. साथ ही साथ चाचा का कहना है कि 2 फीट की ऊंचाई से कोई बच्चा नहीं गिर सकता, गिरेगा भी तो उसके मुंह पर लगेगी, पूरे शरीर पर चोट के निशान नहीं आएंगे.
जहां बलि दी गई है वह मडराक थाना इलाका है और मैं डोरी नगर में रहता हूं. वहीं घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी विशाल चौधरी ने बताया कि 3 वर्षीय बच्चे की 2 फीट की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है. वहीं परिवार के संदेह होने पर उसको अगले दिन दोबारा से खुदवा कर बाहर निकाला गया और उसका पोस्टमार्टम कराया गया. परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें