ANI Account Locked: Twitter ने देश की प्रमुख न्यूज एजेंसी ANI का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है । ट्विटर पर ANI के7.6 मिलियन फॉलोवर्स थे । ANI से गोल्ड टिक भी छीन लिया गया था ।
देश की प्रमुख समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनैशनल( ANI) का ट्विटर अकाउंट लॉक हो गया है । माइक्रो- ब्लॉगिंग वेबसाइट ने शनिवार दोपहर अचानक@ANI हैंडल को लॉक कर दिया । इसके बाद वहां जाने पर This account does n’t exist लिखा आने लगा ।
ANI का अकाउंट लॉक कर दिया है
ANI Account Locked: ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करके बताया कि ट्विटर ने ANI का अकाउंट लॉक कर दिया है । प्रकाश ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा कि ट्विटर ने अकाउंट क्रिएटर की न्यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है । उन्होंने ट्विटर के मालिक एलन मस्क को भी टैग किया । स्मिता प्रकाश ने लिखा कि’ हमारा गोल्ड टिक छीन लिया गया था, फिर उसे ब्लू टिक से बदल गया और अब अकाउंट ही लॉक हो गया ।’
जंतर- मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ हम जंतर- मंतर से नहीं हटेंगे. यह लड़ाई नहीं रुकेगी. ’’
अगले ट्वीट में स्मिता ने कहा कि’ हम 13 साल से कम उम्र के नहीं हैं!’ ANI ट्विटर पर खुद को’ भारत की नंबर 1 मल्टीमीडिया न्यूज एजेंसी’ बताती है । खबर लिखे जाने तक ANI के अन्य ट्विटर हैंडल- ANI हिंदी, ANI डिजिटल, ANI एमपी- राजस्थान, ANI यूपी- उत्तराखंड वगैरह ठीक से चल रहे थे ।
ANI के बारे में
ANI Account Locked: ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ANI की स्थापना को पांच दशक से भी ज्यादा गुजर चुके हैं । खुद के’ साउथ एशिया की प्रमुख मल्टीमीडिया न्यूज एजेंसी’ होने का दावा करने वाली ANI के दुनियाभर में 100 से ज्यादा ब्यूरो हैं ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें