Bhagwat Insult Anyone For Power: ‘भागवत .. सत्ता पाने के लिए किसी का भी कर सकते हैं अपमान’

Estimated read time 1 min read

Bhagwat Insult Anyone For Power: संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा जाति व्यवस्था का ठीकरा पंडितों पर फोड़ने से नाराज रामलला के पुजारी ने उन्हें झूठा करार दिया है. भागवत के बयान पर संतो-महंतों की राय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Bhagwat Insult Anyone For Power
Bhagwat Insult Anyone For Power

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत  (Mohan Bhagwat) के द्वारा पंडितों और जाति-संप्रदाय को लेकर दिए गए उस बयान को लेकर विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है. उनमें कोई जाति-वर्ण नहीं हैं, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वह गलत था.

पुजारी महंत सत्येंद्र दास के अनुसार

Bhagwat Insult Anyone For Power: रामलला मंदिर के पुजारी महंत सत्येंद्र दास के अनुसार मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) झूठ बोल रहे हैं. गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं कहा है कि चातुर्वर्ण्यं मया सृष्टं गुणकर्मविभागशः. इस श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण स्वयं कह रहे हैं कि चारों वर्णों की सृष्टि मैंने की है. उनके जैसे गुण एवं कर्म हैं, उसी प्रकार से उनकी जाति का विभाजन हुआ है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम बजट 2023 को लेकर कहीं ये बातें

महंत सत्येंद्रदास जी ऋग्वेद की ऋचा `ब्राह्मणः अस्य मुखम् आसीत् बाहू राजन्यः कृतः ऊरू तत्-अस्य यत्-वैश्यः पद्भ्याम् शूद्रः अजायतः` का उदाहरण देते हुए कहते हैं इससे पता चलता है कि जाति-व्यवस्था का विभाजन आज से नहीं बल्कि शुरू से चला आ रहा है.

बयान को बताया राजनीति से प्रेरित

Bhagwat Insult Anyone For Power: महंत सत्येंद्र दास जी कहते हैं कि वर्तमान समय की बात करें तो संविधान में भी लिखा है इस श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण स्वयं कह रहे हैं कि चारों वर्णों की सृष्टि मैंने की है. उनके जैसे गुण एवं कर्म हैं, उसी प्रकार से उनकी जाति का विभाजन हुआ है कि ब्राह्मण का बेटा ब्राह्मण, ठाकुर का बेटा ठाकुर, वैश्य का बेटा वैश्य और शूद्र का बेटा शूद्र ही रहेगा. इसमें ब्राह्मण ने कब विभाजन किया. लोगों को जात-पात में विभाजन तो राजनीतिक पार्टियों करती हैं. ये राजनीतिक दल सत्ता को पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

Bhagwat Insult Anyone For Power: सत्ता को पाने के लिए ये किसी भी धर्म, किसी भी पुस्तक, किसी भी व्यक्ति या फिर किसी भी जाति का अपमान कर सकते हैं. गलतबयानी करने वालों के लिए महंत सत्येंद्र दास कहते हैं कि ऐसे लोगों को रामलला सद्बुद्धि दे, ताकि वे ऐसी भाषा बोलें जो सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय हो.

संतों ने दी भागवत को बड़ी सीख

Bhagwat Insult Anyone For Power: अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरि के अनुसार वर्ण की व्यवस्था आज से नहीं बल्कि रामायण काल से पहले से चली आ रही है. हमारा शरीर भी चार वर्णों में बंटा हुआ है. जिसमें सिर को ब्राह्मण, भुजाओं को क्षत्रिय, पेट को वैश्य और पैरों को शूद्र का दर्जा दिया गया है.

सम्मान पैर छूकर किया जाता है न कि सिर

Bhagwat Insult Anyone For Power: लेकिन ऐसा करने पर शरीर के किसी भी हिस्से का कोई महत्व कम नहीं हो जाता है. महंत हरिगिरि कहते हैं कि अपनी-अपनी राजनीति के हिसाब से लोग किसी भी चीज का समर्थन या विरोध कर सकते हैं, लेकिन उन्हें यह बात समझनी होगी कि किसी भी व्यक्ति का सम्मान उसका पैर छूकर किया जाताहै न कि सिर छूकर, इसलिए समाज में किसी जाति या वर्ण व्यवस्था का महत्व कम नहीं है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours