Road Accident in Karnal: तेज रफ्तार कार में रील बनाने का शौक तीन लोगों की रीयल लाइफ पर भारी पड़ गया. करनाल में ओवर स्पीड कार ने भजन गायिका समेत दो महिलाओं को कुचल दिया. हादसे में अंजू साई नाम की भजन गायिका समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीसरी महिला घायल है.
करनाल के सेक्टर- 6 ग्रीन बेल्ट पर सोमवार देर शाम पैदल जा रही 3 महिलाओं को एक कार ने टक्कर (Road Accident in Karnal) मार दी. जिसमें भजन गायिका समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीसरी को मामूली चोटें आई हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है.
करनाल: तेज रफ्तार कार में रील बनाने का शौक तीन लोगों की रीयल लाइफ पर भारी पड़ गया. करनाल में ओवर स्पीड कार ने भजन गायिका समेत दो महिलाओं को कुचल दिया. हादसे में अंजू साई नाम की भजन गायिका समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीसरी महिला घायल है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ओवर स्पीड कार में आरोपी रील बना रहे थे.
आज के जमाने में लोग रील के नशे में कुछ भी कर रहे हैं
Road Accident in Karnal: कहतें है कि रील के लिए कुछ भी करेगा, वाकई में आज के जमाने में लोग रील के नशे में कुछ भी कर रहे हैं. फिर चाहे किसी की जान ही दांव पर क्यों ना लग जाए. करनाल के सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट पर भजन गायिका अंजू साई अपने दो महिला मित्रों के साथ मंदिर में आरती करने के बाद सैर करने जा रही थी.
बारिश के मौसम में संभल कर निकले बहार, आशमानी बिजली गिरने से पिछले दो दिनों में 12 की मौत
Road Accident in Karnal: इसी दौरान ओवरस्पीड कार ने तीनों को टक्कर मारदी. टक्कर इतनी जोरदार थी की अंजू साई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरी महिला की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. तीसरी महिला का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटनास्थल से आरोपी हुए फरार
Road Accident in Karnal: घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. इस दौरान कार चालक मौके से फरार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक अंजू साईं मंदिर में रहकर ही सेवादार का काम कर रही थी और साईं संध्या में भजन कीर्तन भी करती थी. वहीं अन्य दो दूसरी महिलाएं भी साईं मंदिर में हर रोज दर्शन के लिए आतीथीं. मृतक अंजू करनाल ही नहीं हरियाणा और दूसरे राज्यों में भी साईं संध्या के कार्यक्रम में भजन गाया करती थीं.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें