Sakshi Murder Case: आरोपी साहिल को नहीं है साक्षी की हत्या का पछतावा, पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे, कोर्ट में किया गया पेश

Estimated read time 1 min read

Sakshi Murder Case: राजधानी नई दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले की गई पुलिस पूछताछ में पता चला कि साक्षी को मारने का साहिल को कोई पछतावा नहीं है.

साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल खान को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने के बाद नई दिल्ली के बवाना थाने में रखा गया है. आरोपी साहिल को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

Sakshi Murder Case
Sakshi Murder Case

राजधानी नई दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले की गई पुलिस पूछताछ में पता चला कि साक्षी को मारने का साहिल को कोई पछतावा नहीं है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जघन्य और बर्बर तरीके से नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी के चेहरे पर शिकन तक नहीं है.

Sakshi Murder Case: सोमवार को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने के बाद आरोपी साहिल खान को दिल्ली के बवाना थाने में रखा गया है. बीती रात पुलिस अधिकारियों ने साहिल से पूछताछ की थी. अब साहिल खान को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

15 दिन पहले ही नाबालिग दोस्त की हत्या की साजिश रची

Sakshi Murder Case: पूछताछ में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चाकू को रिठाला इलाके में छिपा दिया था. फिलहाल हत्या में प्रयुक्त हथियार को अभी बरामद नहीं किया किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग की हत्या के आरोपी साहिल ने तकरीबन 15 दिन पहले हत्या में इस्तेमाल चाकू को खरीदा था. आरोपी साहिल ने किस एरिया से चाकू खरीदा था? उसकी लोकेशन नहीं बताई है.

Sakshi Murder Case
Sakshi Murder Case

दरअसल, शाहबाद डेयरी इलाके में गुरुवार और रविवार को बड़ी हाट बाजार लगती है. आशंका है कि साहिल ने चाकू यहीं से खरीदा होगा. हालांकि, पुलिस उससे पूछताछ में पता लगा रही है कि उसने कहां से चाकू खरीदा था? जिस तरह उसने चाकू खरीदा और साथ रखकर लाया था, तो पुलिस को शक है कि आरोपी साहिल ने 15 दिन पहले ही नाबालिग दोस्त की हत्या की साजिश रची थी.

एक- दूसरे को जानते थे साहिल और साक्षी

Sakshi Murder Case: दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त( कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक का कहना है कि साक्षी हत्याकांड मामले में मजबूत से मजबूत सबूत जुटाए जाएंगे ताकि आरोपी को ज्यादा से ज्यादा सजा हो. अभी जो हत्या की वजह सामने आई है, उसके मुताबिक लड़की और आरोपी एक- दूसरे को जानते थे. बाद में मन- मुटाव हुआ और आरोपी ने रविवार को पीड़िता को घेरा और हत्या कर दी.

बारिश के मौसम में संभल कर निकले बहार, आशमानी बिजली गिरने से पिछले दो दिनों में 12 की मौत

ऐसे खड़े होकर न देखें स्पेशल पुलिस कमिश्नर

Sakshi Murder Case: स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने कहा, हमारी लोगों से हमेशा अपील होती है कि कोई भी इस तरह की वारदात होती है तो मदद के लिए सामने आएं. शोर मचाएं. ऐसे खड़े होकर न देखें. संबंधों की दुनिया को ही समाज कहते हैं.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी के मुताबिक, ये असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है कि आरोपी सरेराह चाकू से लड़की को गोद रहा था और लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे. अगर हमारे सामने कोई अपराध होता है तो हमें हस्तक्षेप करना चाहिए. अगर लोग कोशिश करते तो पीड़िता को बचाया जा सकता था.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author