BJP Leader Murder: यूपी के बांदा में भाजपा नेता की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को जांच में यह पता चला कि आरोपी दम्पति ने प्रेम प्रसंग के चलते ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने सारा राजा उगल दिया.
बांदा में बीजेपी नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी दंपति ने पहले उन्हें घर पर बुलाया. इसी बीच पति ने पीछे से अरुणेश का गला घोंटना शुरू कर दिया. जब रस्सी टूट गई तो उसने कील से अरुणेश के सीने और गले पर वार कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई.
बांदा: यूपी के बांदा में भाजपा नेता की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को जांच में यह पता चला कि आरोपी दम्पति ने प्रेम प्रसंग के चलते ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने सारा राजा उगल दिया. पुलिस के मुताबिक, पहले पत्नी ने मिलने के लिए अकेले में भाजपा नेता को बुलाया. फिर मौका पाते ही पति ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया. जब रस्सी टूट गई तो नुकीली कील से सीने और गले पर कई वार किए.
BJP Leader Murder: इससे भाजपा नेता कि मौत हो गई. फिर पति ने शव को सरकारी स्कूल की बाउंड्रीवाल के पास फेंक दिया. एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20000 रुपये का इनाम दिया है. मामला बबेरू थाना के सतन्याय गांव का है. यहां के रहने वाले 29 वर्षीय अरुणेश भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थे. उनका गांव में ही दोस्त देवेश नामदेव की पत्नी गीता से पिछले एक साल से अवैध सम्बन्ध थे.
सोनिया गांधी आज मना रही हैं 77वां जन्मदिन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
सीने और गले पर किया वार
BJP Leader Murder: देवेश को जब इस बात का पता तो उसने अरुणेश को वार्न किया कि वो उसकी बीवी से दूर रहे. फिर भी अरुणेश नहीं माना तो देवेश ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला. उसने अपनी पत्नी पर दबाव बनाकर अरुणेश को मिलने के बुलाया. अरुणेश आया और अचानक पीछे से पति देवेश आकर गला कसना शुरू कर दिया. इतने में रस्सी टूट गयी तो उसने नुकीली कील से सीने और गले वार कर दिया. फिर मौत होने के बाद शव को सरकारी स्कूल के पास फेंककर देवेश मौके से फरार हो गया.
हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद
BJP Leader Murder: इधर अरुणेश के लापता होने से परिजन परेशान थे. वे, पुलिस के साथ उनकी खोजबीन में जुटे हुए थे. मृतक का फोन सर्विलांस के जरिये ट्रेस में लगाकर पुलिस ने कई अहम सबूत निकालकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया. पुलिस ने निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में इस्तेमाल सामान भी बरामद कर लिया.
7 महीने पहले हुई थी अरुणेश की शादी
BJP Leader Murder: बता दें कि अरुणेश की शादी बीते 7 माह पहले हुई थी. घटना के बाद से पत्नी सहित परिजन में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ 302/ 394/ 411 के तहत केस दर्ज किया गया है. ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि दंपति के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें