Car Stealing Gang Arrested: लग्जरी कार चुराने वाले हाईटेक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, मास्टर माइंड सहित तीन गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

Car Stealing Gang Arrested: हरियाणा में कुरुक्षेत्र सीआईए-दो ने लग्जरी कार चुराकर बेचने वाले हाईटेक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीआईए-दो ने कार चुराने वाले मास्टरमाइंड दीपक खन्ना निवासी उत्तम नगर व भूपिंद्र सिंह निवासी मोती नगर पश्चिमी दिल्ली के साथ उनसे चोरीशुदा कार खरीदकर बेचने वाले गुरमीत सिंह निवासी किशोर नगर ताजपुर रोड लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है।

मास्टर माइंड सहित तीन गिरफ्तार हो गए हैं। छह लग्जरी कार बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपी स्कैनर की मदद से कार चुराकर पंजाब में बेचते थे।

Car Stealing Gang Arrested
Car Stealing Gang Arrested

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में कुरुक्षेत्र सीआईए-दो ने लग्जरी कार चुराकर बेचने वाले हाईटेक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीआईए-दो ने कार चुराने वाले मास्टरमाइंड दीपक खन्ना निवासी उत्तम नगर व भूपिंद्र सिंह निवासी मोती नगर पश्चिमी दिल्ली के साथ उनसे चोरीशुदा कार खरीदकर बेचने वाले गुरमीत सिंह निवासी किशोर नगर ताजपुर रोड लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरीशुदा छह लग्जरी कार भी बरामद हुईं हैं। आरोपी टोयोटा कंपनी की कार को स्कैनर की मदद से चुराते थे।

Car Stealing Gang Arrested: थाना सदर में दर्ज शिकायत में अमन खुराना निवासी गुरुनानक काॅलोनी पिहोवा ने बताया था कि आठ फरवरी को उसे अपनी कार में निजी काम से जयपुर जाना था। रात को उसने अपनी कार को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-चार में अपने दोस्त के घर के सामने खड़ी किया था। अगली सुबह उसके दोस्त ने उसे कार चोरी होनी की सूचना दी थी।

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्‍यास, बताई ये वजह

छह लग्जरी कार बरामद

Car Stealing Gang Arrested: शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर जांच सीआईए-दाे ने करते हुए आरोपी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार करके अदालत से 10 दिन के रिमांड पर लिया था। गुरमीत सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी दीपक खन्ना व भूपिंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरीशुदा छह लग्जरी कार बरामद हुईं। चोरीशुदा कार जिला पानीपत, यमुनानगर, करनाल व कुरुक्षेत्र से चुराई गई थी। दो कार आई-20 व टोयोटा इनोवा को आरोपी वारदात में इस्तेमाल करते थे। साथ ही उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कैनर मशीन, टूल किट, चाबियां व अन्य औजार भी बरामद हुए।

सात दर्जन मामले दर्ज

Car Stealing Gang Arrested: सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी दीपक खन्ना के खिलाफ दिल्ली में ही गाड़ी चोरी के करीब सात दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी दीपक जिला पंचकूला अदालत से भगोड़ा भी घोषित है। आरोपी के दूसरे साथी गुरमीत सिंह के खिलाफ भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी गुरमीत सिंह पंजाब से भगोड़ा आरोपी घोषित है।

स्कैनर के जरिए देते थे वारदात को अंजाम

Car Stealing Gang Arrested: सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी दीपक खन्ना गाड़ी का शीशा तोड़कर कार स्कैनर की सहायता से मास्टर चाबी के साथ स्टार्ट करके चोरी करता था। आरोपी के पास टोयोटा कंपनी की कार की मास्टर चाबी भी थी। चोरी करने के बाद आरोपी गाड़ी को ढाई-तीन लाख रुपये में आरोपी गुरमीत सिंह को बेच देता था। उसके बाद आरोपी गुरमीत गाड़ी को फाइनेंस की बताकर या दूसरे राज्य असम व अरुणाचल प्रदेश से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाकर महंगी कीमत पर बेच देता था। अदालत के आदेश से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author