Car Stuck Between Railway Crossing: रेलवे फाटक के बीच फंसी कार, सामने से आ गई एक्सप्रेस ट्रेन, लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोका

Estimated read time 1 min read

Car Stuck Between Railway Crossing: यूपी के संभल में रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के बावजूद एक कार चालक जबरदस्ती गाड़ी निकालने का प्रयास कर रहा था. इस चक्कर में कार दोनों फाटक के बीच में रेलवे ट्रैक पर फंस गई. कार को बीच रेलवे ट्रैक पर फंसा देखकर गेटमैन ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी.

मोतीहारी से आनंद विहार जा रही एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 2 बजे कब्रिस्तान स्थित रेलवे फाटक पर पहु़ंची तो गेटमैन ने फाटक बंद कर दिया. इस दौरान एक कार दोनों बूम के अंदर फंस गई. इधर ट्रेन रेलवे फाटक के नजदीक पहुंच गई. जिसे देख गेटमैन ने फौरन कंट्रोल को सूचना दी और लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को फाटक से कुछ दूरी पर रुकवा दिया.

Car Stuck Between Railway Crossing
Car Stuck Between Railway Crossing

संभल: यूपी के संभल में रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के बावजूद एक कार चालक जबरदस्ती गाड़ी निकालने का प्रयास कर रहा था. इस चक्कर में कार दोनों फाटक के बीच में रेलवे ट्रैक पर फंस गई. कार को बीच रेलवे ट्रैक पर फंसा देखकर गेटमैन ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. जिसके चलते आनन-फानन ट्रेन को रुकवाया गया.

Car Stuck Between Railway Crossing: ट्रेन सिग्नल पार कर चुकी थी और फाटक की तरफ बढ़ रही थी. जिसपर गेटमैन ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रेलवे क्रॉसिंग से पहले रुकवाया. इस तरह बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘डोंकी’ रूट के माध्यम से अमेरिका में घुसने के लिए 80 लाख में हुआ था एजेंट से सौदा, पूरे मामले का हुआ खुलासा

ट्रैक पर फंस गई स्विफ्ट डिजायर कार

Car Stuck Between Railway Crossing: दरअसल, बुधवार दोपहर 1:57 पर मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन (14009) को चंदौसी के कब्रिस्तान से क्रॉस होना था. ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन संजीव कुमार के द्वारा फाटक बंद किया जा रहा था. इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने जल्दबाजी में क्रॉसिंग से कार को निकालने की कोशिश की तो कार दोनों फाटक की बीच में ट्रैक पर ही फंस गई.

संजीव कुमार ने भी ट्रैक को देखे बिना फाटक बंद कर दिया. इधर ट्रैक के बीच में कार फंसने पर क्रॉसिंग के दोनों तरफ खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर गेटमैन संजीव को मामले का पता चला. इसपर उसने ट्रेन को रुकवाने के लिए आनन-फानन में कंट्रोल रूम को सूचना दी. लेकिन तब तक ट्रेन सिग्नल क्रॉस करके फाटक के नजदीक आ चुकी थी.

लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोका

Car Stuck Between Railway Crossing: ट्रेन को पास आता देख कार चालक गाड़ी को बीच ट्रैक पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ. बाद में गेटमैन ने तुरंत लाल झंडी दिखाकर एक्सप्रेस ट्रेन को रुकने का इशारा किया. ट्रेन के रुकने पर जल्दी-जल्दी स्थानीय लोगों के द्वारा कार को धक्का देकर रेलवे ट्रैक से अलग किया गया और ट्रेन को आगे रवाना किया गया. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

गेटमैन को किया सस्पेंड

Car Stuck Between Railway Crossing: फिलहाल, मामले में लापरवाही बरतने के चलते गेटमैन को सस्पेंड कर दिया गया है. क्योंकि, उसने बिना देखे ही फाटक बंद कर दिया था. चंदौसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरभजन सिंह ने बताया कि ट्रेन को क्रॉस कराने के लिए कब्रिस्तान रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद किया जा रहा था. लेकिन इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार बीच में आ गई. फिर गेटमैन के द्वारा ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रुकवाया गया. कार को हटवाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author