Chhattisgarh Election 2023: महादेव बेटिंग ऐप के ‘मालिक’ के खुलासे पर बोले CM भूपेश बघेल, दावा- आरोपी से नहीं है जान-पहचान

Estimated read time 1 min read

Chhattisgarh Election 2023: महादेव बेटिंग ऐप केस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम घसीटे जाने पर उनकी सफाई आई है. दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप केस में आरोपी शुभम सोनी ने दावा किया है, वह बेटिंग ऐप का मालिक है

महादेव ऐप के कथित मालिक शुभम सोनी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने आरोपी के वीडियो जारी करने की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव(Chhattisgarh Election 2023) में बीजेपी को कड़ा सबक सिखाएगी

Chhattisgarh Election 2023
Chhattisgarh Election 2023

महादेव बेटिंग ऐप केस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम घसीटे जाने पर उनकी सफाई आई है. दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप केस में आरोपी शुभम सोनी ने दावा किया है, वह बेटिंग ऐप का मालिक है. एक वीडियो में उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर भी कई तरह के खुलासे किए हैं.

Chhattisgarh Election 2023: इस केस में नाम आने के बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि आज कुछ समाचार चैनल ने एक वीडियो दिखाया है, जिसमें वह व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह मुझसे मिला और मैंने उसे संरक्षण देने का आश्वासन दिया और उसे दुबई जाकर व्यवसाय करने का भी सुझाव दिया.

‘भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए आया Video’

Chhattisgarh Election 2023: उन्होंने आगे कहा,’मुझे आश्चर्य है कि एक अनजान व्यक्ति के बयान को सभी जिम्मेदार टीवी चैनल किस आधार पर चला रहे हैं? सिर्फ इस आधार पर कि इसमें मेरा नाम है? क्या यह मानहानि का मामला नहीं है? यह कोई रहस्य नहीं है कि ये वीडियो क्यों आया है और कैसे आया है और यह भी समझना कठिन नहीं है कि ऐन चुनाव के वक्त ऐसा बयान भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ही जारी किया गया है.’

बघेल का दावा- आरोपी से नहीं है जान-पहचान

Chhattisgarh Election 2023: सीएम बघेल ने कहा,’यह भी हर कोई समझ रहा है कि ईडी को हथियार बनाकर ही ऐसा किया जा रहा है. दरअसल भाजपा अब ईडी के सहारे ही चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है. पहली बात तो यह कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता और न मैं कभी इससे उस तरह मिला हूं, जैसा कि वह दावा कर रहा है. वह किसी सभा समारोह का हिस्सा रहा हो तो मैं नहीं कह सकता.

वर्ल्ड कप मैच का टिकट ब्लैक में बेचने का आरोप, कौन हैं सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष?

‘चुनाव में बीजेपी को कड़ा जवाब देगी जनता’

Chhattisgarh Election 2023: ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा,’यह व्यक्ति दावा कर रहा है कि वह ‘महादेव ऐप’ का मालिक है. आश्चर्य की बात यह है कि महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को यह बात अभी तक पता नहीं थी और दो दिन पहले तक ईडी उसे मैनेजर बता रही थी. छत्तीसगढ़ की जनता सब जान-समझ रही है. वह भाजपा और उसकी सहयोगी ईडी को चुनाव में करारा जवाब देगी.

कब सुर्खियों में आया महादेव बेटिंग ऐप?

Chhattisgarh Election 2023: महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला तब से सुर्खियों में आया, जब ईडी ने दावा किया कि उसने एक ‘कैश कूरियर’ के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे. वहीं, महादेव बुक का मालिक अब हिरासत में हैं, उसे मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ईडी ने दुबई से आए एजेंट को किया था अरेस्ट

Chhattisgarh Election 2023 : ED ने एजेंट असीम दास को 5.39 करोड़ रुपये कैश बरामद करने के बाद रायपुर में गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी के मुताबिक एजेंट असीम दास को ऐप प्रमोटरों ने UAE से भेजा था. आरोप है कि उसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को चुनाव खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने का काम दिया गया था. जांच एजेंसी ने एक बयान में आरोप लगाया कि असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त किया गया कैश महादेव ऐप प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author