Child Died in Bahadurgarh: बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में डेढ़ साल का मासूम खेलते हुए पानी की बाल्टी में गिरा डेढ़ साल बच्चा, हुई मौत

Estimated read time 1 min read

Child Died in Bahadurgarh: बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में डेढ़ साल का मासूम पानी से भरी बाल्टी में खलते वक्त गिर गया। वह काफी समय तक पानी में गिरने के बाद छटपटाता रहा, लेकिन किसी ने उसे नहीं देखा। काफी देर बाद जब उसकी मां ने ढूढ़ा तो वह बाल्टी में बेहोश पड़ा हुआ मिला, बच्चे को तुरंत रोहतक पीजीई ले जाया गया।

हरियाणा के बहादुरगढ़ में डेढ़ साल का मासूम पानी से भरी बाल्टी में खलते वक्त (Child Died in Bahadurgarh) गिर गया। रोहतक पीजीई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Child Died in Bahadurgarh
Child Died in Bahadurgarh

बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में डेढ़ साल का मासूम पानी से भरी बाल्टी में खलते वक्त गिर गया। वह काफी समय तक पानी में गिरने के बाद छटपटाता रहा, लेकिन किसी ने उसे नहीं देखा। काफी देर बाद जब उसकी मां ने ढूढ़ा तो वह बाल्टी में बेहोश पड़ा हुआ मिला, बच्चे को तुरंत रोहतक पीजीई ले जाया गया। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां

खेलते हुए पानी की बाल्टी में गिरा बच्चा

Child Died in Bahadurgarh: बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला मोनू बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में रह रहता है। वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। पत्नी और बच्चे घर पर ही थे। उसकी पत्नी घर के किसी काम में लगी हुई थी। उसके तीनों बच्चे खेल रहे थे। लगभग डेढ़ साल का आरव खेलता हुआ पानी की बाल्टी तक जा पहुंचा और उसमें वह औंधे मुंह गिर गया। वह बहुत देर तक पानी में छटपटाता रहा, लेकिन समय रहते किसी की नजर उस पर नहीं गई।

पुलिस ने लिया परिजनों का बयान

Child Died in Bahadurgarh: लगभग 15 मिनट बाद जब मां को आरव नजर नहीं आया तो वह ढूंढने लगी। ढूंढने के बाद वह बाल्टी में बेहोश पड़ा हुआ मिला। उसकी हालत नाजुक थी, परिजन उसे पीजीआई रोहतक ले गए। जहां इलाज के दौरान मासूम की जान चली गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही लाइनपार थाने पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान लिए। इस बयान के बाद रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया। आरव तीनों बच्चों में सबसे छोटा था, उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी स्थिति स्पष्ट

Child Died in Bahadurgarh: इस मामले के जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक बच्चा पानी से भरी बाल्टी में गिर गया था और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिवार वालों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई है। इस चलते घटना को हादसा मानकर कार्रवाई की गई है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author