CM Kejriwal: सौरभ और आतिशी बनेंगे मंत्री, CM केजरीवाल ने दोनों का नाम LG को भेजा

Estimated read time 1 min read

CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सहयोगी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है.

बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन के दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने को सच्चाई की जीत बताया और दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस्तीफा देना पड़ेगा.

CM Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सहयोगी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. ऐसे में केजरीवाल ने 2 नए मंत्री बनाने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया है. सीएम केजरीवाल ने दोनों का नाम एलजी को भेज भी दिया है.

नया चेहरा आ जाने से पार्टी का उद्देश्य नहीं बदलेगा

CM Kejriwal: वहीं, सिसोदिया के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं देने का उनकी पार्टी का उद्देश्य अपरिवर्तित रहेगा. आनंद ने कहा महज नया चेहरा आ जाने से पार्टी का उद्देश्य नहीं बदलेगा. बच्चों को अच्छी शिक्षा और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना चाहते हैं.

सिसोदिया की याचिका को कर दिया था कोर्ट ने खारिज

CM Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से यह कहते हुए मंगलवार को इनकार कर दिया था कि यह एक गलत मिसाल स्थापित करेगा. उनके लिए प्रभावी वैकल्पिक उपाय उपलब्ध थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं. सिसोदिया अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो( सीबीआई) की हिरासत में हैं.

63 लाइन के इस्तीफे में मनीष सिसोदिया ने क्या- क्या लिखा, पढ़ें पूरा लेटर

सिसोदिया के इस्तीफे को बीजेपी ने सच्चाई की जीत बताया

CM Kejriwal: बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन के दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने को सच्चाई की जीत बताया और दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस्तीफा देना पड़ेगा. सीबीआई को आबकारी नीति घोटाले में रविवार शाम को गिरफ्तार किया था. वहीं, जैन पिछले साल मई से मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

बीजेपी ने आप पर साधा निशाना

CM Kejriwal: भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने आप और उसके सुप्रीमो पर निशाना साधा. सचदेवा ने कहा कि भाजपा का संघर्ष रंग लाया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शर्म के मारे उनका इस्तीफा लेना पड़ा. यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है. आरोप लगाया कि केजरीवाल शराब घोटाले के सूत्रधार हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author