Announcement For The Farmers: यूपी के किसानों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया यह बड़ा ऐलान

Announcement For The Farmers: उत्तर प्रदेश में अभी भी धान खरीद जारी है. अब इसपर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किसानों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा है कि जब तक किसान धान केंद्रों पर आएंगे, खरीद जारी रहेगी.

राज्य में सामान्य श्रेणी के धान के लिए 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड- ए के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद चल रही है. इस बीच सीएम योगी ने कहा है कि जब तक किसान धान केंद्रों पर आएंगे, खरीद जारी रहेगी.

Announcement For The Farmers
Announcement For The Farmers

उत्तर प्रदेश में अभी भी धान खरीद जारी है. अब इसपर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किसानों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा है कि जब तक किसान धान केंद्रों पर आएंगे, खरीद जारी रहेगी. यह फैसला उन किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जिन्होंने अभी तक अपने आनाज को स्टोर कर रखा हुआ है.

खरीफ सीजन में धान बुवाई में हुई थी देरी

Announcement For The Farmers: बता दें कि साल 2022 के खरीफ सीजन के दौरान सूखा जैसे हालात के चलते कई जिलों में किसानों ने अपनी फसलों की बुवाई देरी से की. फिर कटाई भी देरी से हुई. ऐसे में कुछ किसानों ने धान खरीदी की रजिस्ट्रेशन में देरी की है. ऐसे किसानों को सरकार ने धान खरीदी जारी रहने की बड़ी राहत दी है.

धान पर मिल रही है ये एमएसपी

Announcement For The Farmers: राज्य में सामान्य श्रेणी के धान के लिए 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड- ए के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद चल रही है. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचने के इच्छुक किसानों को खाद्य विभाग के आधिकारिक पोर्टलfcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराने को कहा गया है.

योगी के डर से एक बदमाश तख्ती टांग “योगी जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई” पहुंचा थाने

यूपी सरकार ने लिया ये भी फैसला

Announcement For The Farmers: बता दें कि यूपी सरकार ने अभी 10 जनवरी को बिजली बिल बकाया होने पर किसानों के विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाने का फैसला लिया. ऐसे करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री ने ये बात किसानों के ट्यूबवैल पर बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाने पर नाराजगी जताई है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

Proposal In Congress Meeting: राहुल के समर्थन में सभी सांसद दे देंगे इस्तीफा! कांग्रेस की मीटिंग में उठा प्रस्ताव

Sat Mar 25 , 2023
Proposal In Congress Meeting: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को मानहानि के केस में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद संसदीय सदस्यता रद्द की जा चुकी है. इस पर कांग्रेस के सभी नेताओं में रोष हैं. राहुल गांधी पर हुए एक्शन को कांग्रेस बीजेपी […]
Proposal In Congress Meeting

Read This More