Make Hair Long and Thick: अगर आप भी है बालों के झड़ने से परेशान तो अपनाएं ये घरेलु उपाय

Estimated read time 1 min read

Make Hair Long and Thick: कई घरेलु उपाय आपके बालों को ना सिर्फ झड़ने से रोकने में मदद करते हैं बल्कि नए बालों को उगाने में भी मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो देसी नुस्खे जो आपको बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करेगा.

पहले के समय में लोगों की उम्र का पता उनके सफेद बाल और कम बालों को देखकर लगाया जाता था. उम्र बढ़ने के साथ ही बाल ज्यादा गिरते थे जिससे लोग गंजे होते थे. लेकिन अगर आजके समय में आपने सफेद बालों और कम बालों को देखकर किसी की उम्र का पता लगाया तो फिर ये गलत हो जाएगा.

Make Hair Long and Thick
Make Hair Long and Thick

आज के समय का खानपान और लाइफस्टाइल के चलते लोगों के बाल ना सिर्फ समय से पहले सफेद हो रहे हैं बल्कि समय से पहले ही लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे तनाव, हार्मोनल डिसबैलेंस, खराब खानपान ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल.

Make Hair Long and Thick: हालांकि ऐसे कई उपाय हैं जिनका उपयोग कर के आपको इस समस्या से कुछ हद तक राहत दिला सकते हैं. कई घरेलु उपाय आपके बालों को ना सिर्फ झड़ने से रोकने में मदद करते हैं बल्कि नए बालों को उगाने में भी मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो देसी नुस्खे जो आपको बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करेगा.

बालों को घना और लंबा बनाने के देसी नुस्खे

नारियल तेल

Make Hair Long and Thick: नारियल तेल को हल्का सा गर्म कर लें और फिर इससे अपने स्कैल्प और बालो में अच्छे से मसाज करें. बालों में तेल लगाकर लगभग 1- 2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बालों को शैंपू कर लें. हफ्ते में ऐसा 2 बार करें.

एलोवेरा

Make Hair Long and Thick: एलोवेरा आपके बालों और स्किन दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बालों पर इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा की पत्ती लें और फिर उससे गूदे को निकाल लें और इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करें और बालों में अच्छे से लगाएं. तकरीबन आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें. यह बालों को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है.

तोंद कम करने के लिए सुबह के समय लेटे-लेटे बिस्तर पर करें , ये तीन योगासन

अस्वीकरण सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्शकरें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author