FIR On Amit Shah: कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है
कांग्रेस ने अमित शाह, जिस रैली में अमित शाह ने बयान दिया, उस रैली के आयोजक के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों को शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज कराया ।
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है । दरअसल अमित शाह ने अपने बयान में कहा था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश में दंगे होंगे । इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है । साथ ही कांग्रेस चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है ।
कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर
FIR On Amit Shah: कांग्रेस नेता और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार गुरुवार को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह, जिस रैली में अमित शाह ने बयान दिया,
केजरीवाल के घर की मरम्मत पर ऑपरेशन शीशमहल ने खोली पोल, सीएम से इस्तीफे की मांग
उस रैली के आयोजक के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों को शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज कराया । कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि’ केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि अगर कांग्रेस त्ता में आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे । वह ऐसा कैसे कह सकते हैं? हमने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है ।’
क्या कहा था अमित शाह ने
FIR On Amit Shah: बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि’ अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास’ रिवर्स गियर’ में होगा । वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा ।’
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें