Illegal Pistols Recovered: झोले में ले जा रहे थे पिस्टल और देसी कट्टों का जखीरा, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर

Illegal Pistols Recovered: खरगोन पुलिस अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उसने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 अवैध हथियार जब्त किए हैं.

इसमें 15 पिस्टल और 6 देसी कट्टे सहित हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण भी हैं. अवैध हथियारों की कीमत लगभग दो लाख रुपए आंकी जा रही है. पकड़े गए आरोपी रॉबिन सिंह सिकलीगर और सचिन सिकलीगर सगे भाई हैं.

Illegal Pistols Recovered
Illegal Pistols Recovered

खरगोन. खरगोन में फिर सिकलीगर पकड़े गए और उनसे अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. दोनों तस्कर कहीं अवैध हथियार बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस अब इनका नेटवर्क पता लगा रही है.

Illegal Pistols Recovered: खरगोन पुलिस अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उसने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 अवैध हथियार जब्त किए हैं. इसमें 15 पिस्टल और 6 देसी कट्टे सहित हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण भी हैं. अवैध हथियारों की कीमत लगभग दो लाख रुपए आंकी जा रही है. पकड़े गए आरोपी रॉबिन सिंह सिकलीगर और सचिन सिकलीगर सगे भाई हैं.

तस्करों के खिलाफ अभियान

Illegal Pistols Recovered: एसपी धर्मवीर सिंह ने पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी का खुलासा किया. पुलिस को आशंका है कि आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह या नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. आरोपी प्रदेश के बाहर अवैध हथियार की तस्करी करते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर भीकनगांव और गोगांवा थाना क्षेत्र में एएसपी मनीष खत्री की अगुवाई में अवैध हथियार की धरपकड को लेकर पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की.

अवैध हथियारों की सप्लाई

Illegal Pistols Recovered: गोगांवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध पिस्टल बेचने के लिये ले जा रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपी की पहचान 22 साल के रॉबिन पिता जगदीश सिकलीगर निवासी फालिया सिगनुर के तौर पर हुई है. उसकी निशानदेही पर 10 नग अवैध पिस्टल और अवैध हथियार, निर्माण की सामग्री उपकरण पुलिस ने जब्त किए.

झोले में हथियार

Illegal Pistols Recovered: एक अन्य कार्रवाई में भीकनगांव पुलिस ने सेल्दा शकरखेडी रोड पर जायवाल ढाबा के पास एक अन्य तस्कर को पकड़ा. आरोपी अपने हाथ में कपड़े का झोला लेकर जा रहा था. झोले की तलाशी लेने पर उसमें से 5 पिस्टल और 6 देसी कट्टे जब्त किए गए. आरोपी की पहचान आरोपी सचिन पिता जगदीश जाति सिकलीगर को घेराबंदी कर धरदबोचा. दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 (ए) आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज गोगांवा और भीकनगांव पुलिस विवेचना कर रही है.

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

Pistols Recovered: एसपी धर्मवीर सिह ने खुलासा करते हुए बताया की अवैध हथियार की धरपकड को लेकर एएसपी मनीष खत्री की अगुवाई में विशेष टीम का गठन कर एक ऑपरेशन चलाया गया था. दोनों आरोपी हथियार सप्लाय करने की तैयारी में थे. आरोपी के नेटवर्क, और कहां हथियार सप्लाय करने वाले थे इसकी पूछताछ की जा रही है.

फिलहाल यूपी, पंजाब, दिल्ली या अन्य प्रदेश में हथियार सप्लाय के सम्बन्ध में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस पूछताछ के बाद ही खुलासे होंगे. आरोपियों की रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी. पूर्व में भी अवैध हथियार की धरपकड में आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

10 Percent Rebate: 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी 10 प्रतिशत छूट, लाभ उठाएं

Thu Apr 27 , 2023
10 Percent Rebate: डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स की राशि 31 जुलाई 2023 तक जमा कराने पर ब्याज राशि में 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा […]
10 Percent Rebate

Read This More