Cyber Criminal Arrested: 18 जनवरी 2023 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में एक शिकायत दी कि एक व्यक्ति ने खुद को जियो रिप्रेजेंटेटिव बताते हुए इसको जिओ में नौकरी दिलाने के नाम पर दिनांक 4 जनवरी 2023 को कुल ₹14650 व दिनांक 5 जनवरी 2023 को ₹26100 ठग लिए।
Cyber Criminal Arrested: पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में फोनकॉल करके नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 01 आरोपी को कल दिनांक 30 जनवरी 2023 को सैक्टर-22, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान *नीतीश कुमार (उम्र 22 वर्ष, शिक्षा 12वीं) के रूप में हुई है।
नौकरी दिलाने व लोन दिलाने के नाम पर कॉल
Cyber Criminal Arrested: आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वही से यह लोगों को नौकरी दिलाने व लोन दिलाने के नाम पर कॉल करता है और लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनसे रेजिस्ट्रेशन व अन्य फॉर्मेलिटीज के नाम पर उन्हें झांसा देकर बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर करवा लेता है।
खाता नम्बर लेकर पीड़ित से रुपए ट्रांसफर करवाए
Cyber Criminal Arrested: आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग में पीड़ित को नौकरी दिलाने का झांसा देकर जिस बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कराए थे, उस बैंक खाताधारक की इससे (आरोपी) फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और इसने उसको रुपयों का प्रलोभन देकर खाता नम्बर लेकर पीड़ित से रुपए ट्रांसफर करवाए थे।
मेघालय में बीजेपी की करारी हार की तीन बड़ी वजहें जानिए
आरोपी इस प्रकार की धोखाधड़ी पिछले 06 महीनों से कर रहा है। आरोपी द्वारा वारदात में प्रयोग किया गया 01 मोबाईल फोन व 01 सिम आरोपी के कब्जा से बरामद किया गया है।
नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी
Cyber Criminal Arrested: आरोपी को आज माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours