Murder For Iphone: iPhone के पैसे न देने के लालच में डिलीवरी बॉय को मारा

Murder For Iphone: अब आईफोन से जुड़ा ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. एक युवक ने आईफोन के लिए एक कंपनी के डिलीवरी बॉय को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.

सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए स्कूटी पर ले गया और शव को जलाने के लिए उसने पेट्रोल खरीदा था.

Murder For Iphone
Murder For Iphone

Murder For Iphone: आईफोन का क्रेज कैसा होता है, इससे आप सभी वाकिफ है. नया आईफोन लॉन्च हुआ हो या आईफोन पर भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा हो, लोग इसको खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं. अब आईफोन से जुड़ा ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. एक युवक ने आईफोन के लिए एक कंपनी के डिलीवरी बॉय को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. मामला दक्षिण राज्य कर्नाटक के हासन का है.

ई- कॉमर्स वेबसाइट से एक पुराना आईफोन बुक

Murder For Iphone: दरअसल अरसीकेरे शहर का रहने वाला 20 साल का आरोपी हेमंत दत्ता सैकेंड हेंड आईफोन खरीदना चाहता था, लेकिन खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. इसके बाद युवक ने एक प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक आरोपी ने ई- कॉमर्स वेबसाइट से एक पुराना आईफोन बुक किया.

जाने कहां और कैसे बदलें कटे-फटे नोट? नोट के आधे टुकड़े के भी मिलेंगे पैसे! RBI ने बनाए नियम

Murder For Iphone: इस आईफोन को डिलिवर करने की जिम्मेदारी हेमंत नाइक नाम के युवक को मिली, जिसकी उम्र 23 साल थी. जब हेमंत नाइक फोन की डिलिवरी देने आरोपी के घर पहुंचा तो उसने उसे इंतजार करने के लिए कहा और खुद पैसे लेने एक कमरे के अंदर पहुंच गया.

शव को तीन दिनों तक अपने घर में रखा

Murder For Iphone: डिलिवरी बॉय को जरा भी अंदाजा नहीं था कि अब उसके साथ क्या होने वाला है. आरोपी अंदर गया तो पैसे लेने था, लेकिन वह पैसे नहीं बल्कि एक धारदार चाकू लेकर आया. आरोपी ने मौका ढूंढते ही डिलिवरी बॉय पर हमला कर दिया और एक के बाद एक चाकू मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद जब आरोपी को कुछ नहीं सूझा तो उसने डिलिवरी बॉय के शव को तीन दिनों तक अपने घर में रखा.

शव जलाने के लिए खरीदा पेट्रोल

Murder For Iphone: बाद में मौका ढूंढकर वह सुबह करीब चार बजे शव को बोरे में रखकर अपनी स्कूटी पर लादकर बाहर निकालने में कामयाब रहा. पुलिस ने बताया कि डिलिवरी बॉय का शव एक रेलवे स्टेशन के पास आधा जला हुआ मिला. आरोपी ने हेमंत ने शव को जलाने के लिए पेट्रोल भी खरीदा था. पुलिस ने इस केस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुलझाया. घटना 7 फरवरी है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Haryana Police: हरियाणा पुलिस को मिला राष्ट्रपति निशान, बना देश का दसवां राज्य

Mon Feb 20 , 2023
Haryana Police: राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय ने विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए कहा कि श्नारी समाजस्य कुशल वास्तुकारा महिला समाज की कुशल वास्तुकार है। वर्तमान सरकार की भी यही धारणा है और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाये हैं। हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना […]
Haryana Police

Read This More