Attack On Indian Merchant Navy: भारतीय नौसेना की जहाज एमवी केम प्लूटो पर ड्रोन हमला, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमलावरों को समुद्र की गहराई से भी ढूंढेंगे

Estimated read time 1 min read

Attack On Indian Merchant Navy: भारतीय नौसेना की जहाज एमवी केम प्लूटो मुंबई बंदरगाह पर पहुंच गया है, जिसके बाद उसका निरीक्षण किया गया. नेवी ने बताया कि जहाज पर भारत के पश्चिमी तट पर हमला हुआ, लेकिन हमला कहां से हुआ और इसमें कितनी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया. इसकी जानकारी फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद ही पता चलेगा.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत मर्चेंट नेवी जहाज पर हमले (Attack On Indian Merchant Navy) के पीछे के लोगों को समुद्र की गहराई से भी ढूंढेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.

Attack On Indian Merchant Navy
Attack On Indian Merchant Navy

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना की जहाज एमवी केम प्लूटो मुंबई बंदरगाह पर पहुंच गया है, जिसके बाद उसका निरीक्षण किया गया. नेवी ने बताया कि जहाज पर भारत के पश्चिमी तट पर हमला हुआ, लेकिन हमला कहां से हुआ और इसमें कितनी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया. इसकी जानकारी फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद ही पता चलेगा. हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि मर्चेंट जहाज एमवी केम प्लूटो पर हुए हमले में भारी क्षति हुई है. इंडियन नेवी ने बताया कि जहाज के अवशेष फॉरेंसिक जांच के लिए एकत्रित किए जा रहे हैं.

जहाज को हुआ भारी नुकसान

Attack On Indian Merchant Navy: प्रारंभिक जांच के बाद विस्फोटक आयुध निपटान विशेषज्ञों ने कहा कि ड्रोन पर लगा विस्फोटक चार्ज पूरी तरह से विस्फोटित हो गया, जिससे जहाज को भारी नुकसान हुआ है. इंडियन नेवी ने बताया कि प्रक्षेप्य के अवशेष आगे के फॉरेंसिक जांच के लिए भारतीय नौसेना द्वारा एकत्र किए गए हैं. कॉमर्शियल जहाज पर हमले के बाद भारत ने व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा के लिए हिंद महासागर में युद्धपोत विमान और अन्य संपत्ति तैनात करने का फैसला किया है.

यूपी में BJP नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा, गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार

नौसेना के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अरब सागर में बढ़ते समुद्री घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आईएन ने समुद्री सुरक्षा अभियान शुरू करने का फैसला किया है. क्षेत्र में आईएन के युद्धपोतों और हवाई निगरानी की उपस्थिति बढ़ा दी गई है. राष्ट्रीय समुद्री एजेंसियों के कोऑर्डिनेशन में कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है.

ईरान से दागे गए ड्रोन ने किया हमला

Attack On Indian Merchant Navy: अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि जहाज पर ईरान से दागे गए एकतरफा हमले वाले ड्रोन ने हमला किया था. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत मर्चेंट नेवी जहाजों पर हमले के पीछे के लोगों को समुद्र की गहराई से भी ढूंढेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. यमन का हूथी विद्रोही समूह गाजा में इजरायल के हवाई हमलों के जवाब में लाल सागर शिपिंग लेन में जहाजों पर अपने हमले बढ़ा रहा है.

बता दें कि इंडयिन नेवी और भारतीय तटरक्षक पहले ही अरब सागर में विध्वंसक पोत भेज चुके हैं. दरअसल, यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस द्वारा ड्रोन हमले की सूचना दिए जाने के तुरंत बाद शनिवार को तीन युद्धपोत-एमवी मोर्मुगाओ, कोच्चि और कोलकाता और समुद्री गश्ती विमान तैनात किए गए थे.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author