Fire in BBMB Electricity Division: हरियाणा के पानीपत में सिवाह बाइपास स्थित भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) बिजली बोर्ड में आज सुबह अचानक आग लग गई। पहले यहां एक ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग शुरू हुई, इसके बाद आग फैलती गई और विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद एकाएक वहां कई ट्रांसफॉर्मरों में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी।
पानीपत के सिवाह बाईपास स्थित BBMB बिजली बोर्ड में आज सुबह अचानक आग लग गई। यह आग फैलती (Fire in BBMB Electricity Division) गई और विकराल रूप ले लिया। वहीं, दमकल कर्मियों ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया।
पानीपत: हरियाणा के पानीपत में सिवाह बाइपास स्थित भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) बिजली बोर्ड में आज सुबह अचानक आग लग गई। पहले यहां एक ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग शुरू हुई, इसके बाद आग फैलती गई और विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद एकाएक वहां कई ट्रांसफॉर्मरों में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही नजदीक ही NFL,थर्मल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद उस भीषण आग पर काबू पाया। कहा जा रहा है कि आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां
ट्रांसफार्मरों से निकली तेल
Fire in BBMB Electricity Division: बताया जा रहा है कि इस आग के दौरान ट्रांसफॉर्मरों से काला तेल निकला शुरू हो गया। आग बढ़ने के साथ-साथ छींटें भी बाहर की ओर आने लगीं। जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कहा जा रहा है कि ये छींटें बहुत ही खतरनाक होती हैं।
हुई बिजली बाधित
Fire in BBMB Electricity Division: बीबीएमबी से चलने वाली 11 केवी नंबरी, 11 केवी कृष्णा इंडस्ट्री, 11 केवी सेक्टर 29 पार्ट 1 इंडस्ट्री फीडर सहित अन्य जगहों की बिजली बाधित हो गई। यहां तक की एनएफएल की बिजली को भी कुछ देर के लिए बाधित किया गया। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही बिजली को सुचारू रूप से शुरू किया गया।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें