Fire On Complex: छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कमर्शियल काम्प्लेक्स में सोमवार को भीषण आग लग गई. जान बचाने के लिए कई लोगों ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. अभी तक इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में दिल्ली के मुखर्जी नगर जैसा अग्निकांड देखने को मिला है. यहां एक कमर्शियल काम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. जान बचाने के लिए कई लोगों ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत हो गई है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कमर्शियल काम्प्लेक्स में सोमवार को भीषण आग लग गई. जान बचाने के लिए कई लोगों ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. अभी तक इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके साथ ही इंडियन बैंक सहित कई दुकानें जल गई हैं. अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ है. कोरबा कलेक्टर संजीव कुमार झा और पुलिस अधीक्षक न्यू उदय किरण मौके पर मौके पर मौजूद हैं.
करीब 8 दुकानें पूरी तरह जलकर राख
Fire On Complex: दरअसल, कमर्शियल काम्प्लेक्स में इलेक्ट्रॉनिक शॉप, मोबाइल शॉप और कपड़े की दुकानें हैं. इसमें से करीब 8 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं. सिंह इंटरप्राइजेज के ऊपर के हिस्से में साहिब कलेक्शन नाम से कपड़ों का शोरूम है. उसी के बगल में इंडियन बैंक की शाखा है.
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की क्या थी वजह.? जाने कितने लोगों के मारे जाने की हुई पुष्टि
आग लगते ही पहली मंजिल पर आपाधापी मच गई
Fire On Complex: जिस समय आग लगी उस दौरान बैंक में काफी लोग थे. इस मंजिल पर टाइप कलेक्शन का शोरूम भी है. उसमें भी काफी लोग खरीदारी कर रहे थे. आग लगते ही आपाधापी मच गई. इलाके के लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस दौरान कुछ लोग आग के विकराल रूप लेने से पहले सीढ़ियों से नीचे उतरने में सफल रहे.
कुछ लोग सीढ़ियों से नीचे उतरने में सफल रहे
Fire On Complex: मगर, करीब 12 लोग बैंक और टाइप कलेक्शन में ही फंसे रह गए. इनमें से कुछ लोगों को बैंक के सुरक्षाकर्मी ने पहली मंजिल से नीचे कूदने के लिए कहा. साथ ही उन्हें चोट न लगे इसके लिए पास के ही होम हाउस से गद्दे लाकर फर्श पर लगा दिए. इस पर गिरने के कारण किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
तीन की मौत और एक शख्स की हालत गंभीर
Fire On Complex: हालांकि, तीन से चार लोग ऊपर ही फंसे रह गए थे. उन्हें फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इसमें महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई. इनकी पहचान रश्मि सिंह( 25 साल), शत्रुघ्न धिरहे( 42 साल) और देवेंद्र कुमार( 45 साल) के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें