Electricity Condition: दिल्ली में अब फ्री बिजली की होगी एक और शर्त, जानें कौन सा नया नियम

Electricity Condition: दिल्ली में शराब घोटाले की हलचल के बीच केजरीवाल सरकार मुफ्त बिजली के नियम में बदलाव करके दिल्लीवालों को झटका देने की तैयारी में है ।

दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब मुफ्त बिजली के लिए एक और नए नियम से गुजरना पड़ सकता है । दरअसल दिल्ली सरकार जिन घरों में तीन किलोवॉट से अधिक लोड का बिजली कनेक्शन है, उन्हें बिजली सब्सिडी ना देने का मन बना रही है ।

Electricity Condition
Electricity Condition

नई दिल्ली दिल्ली में शराब घोटाले की हलचल के बीच केजरीवाल सरकार मुफ्त बिजली के नियम में बदलाव करके दिल्लीवालों को झटका देने की तैयारी में है । जिन घरों में तीन किलोवॉट से अधिक लोड का बिजली कनेक्शन लगा हुआ है, उन्हें बिजली सब्सिडी मिलनी बंद हो सकती है, भले ही उनकी महीने की बिजली खपत 400 यूनिट तक ही क्यों ना हो ।

जल्द ही दिल्ली कैबिनेट को प्रस्ताव भेज सकता है

Electricity Condition: सूत्रों ने कहा कि यह सिफारिश दिल्ली विद्युत बिजली नियामक आयोग( DERC) की ओर से आई है । दिल्ली बिजली विभाग जल्द ही दिल्ली कैबिनेट को प्रस्ताव भेज सकता है । अगर मंजूरी मिल जाती है तो इस कदम से सरकार को सालाना करीब 300 करोड़ रुपये की बचत होगी ।

अभी क्या है नियम?

Electricity Condition: वर्तमान में जिन घरेलू उपभोक्ताओं ने सब्सिडी का विकल्प चुना है, अगर उनकी मासिक बिजली खपत 200 यूनिट तक है तो उन्हें कोई बिल नहीं देना पड़ता है । अगर वे 201 से 400 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं तो उन्हें 50 की छूट मिलती है ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग 91 घरेलू उपभोक्ताओं ने तीन किलोवॉट तक लोड लिया हुआ है, अगर उन्होंने मुफ्त बिजली योजना का विकल्प चुना है तो उन्हें इसका लाभ मिलता रहेगा ।

बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा

Electricity Condition: बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,’ हमें उम्मीद है कि 2023- 24 में बिजली सब्सिडी पर हमारा खर्च और कम हो जाएगा । हमने अगले वित्त वर्ष के लिए सब्सिडी फैक्टर के लिए कम आवंटन का अनुरोध करते हुए इन बातों को ध्यान में रखा है ।’

जबकि पहले 400 यूनिट तक का उपयोग करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती थी, दिल्ली सरकार ने स्वैच्छिक सब्सिडी योजना के तहत पिछले साल सितंबर में दिल्लीवालों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन सहमति देना अनिवार्य कर दिया था । इसके तहत दिल्लीवालों को बताना था कि वे बिजली सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं या नहीं ।

लाख उपभोक्ताओं ने चुना सब्सिडी योजना का विकल्प

Electricity Condition: पिछले साल 58 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं में से 48 लाख ने 15 फरवरी तक स्वैच्छिक सब्सिडी योजना का विकल्प चुना था । बिजली विभाग के सूत्रों ने कहा कि 55 लाख उपभोक्ताओं को 2021- 22 में गैर- पीक महीनों के दौरान सब्सिडी का लाभ मिला, जब बिजली की खपत कम थी ।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,’ कई लोगों ने पिछले साल सरकार से संपर्क किया था कि वे अपने बिजली बिलों का भुगतान करने में सक्षम हैं और सब्सिडी प्राप्त नहीं करना चाहते हैं । यही कारण है कि हम स्वैच्छिक सब्सिडी योजना लेकर आए हैं ।

सौरभ और आतिशी बनेंगे मंत्री, CM केजरीवाल ने दोनों का नाम LG को भेजा

‘ अधिकारी ने कहा,’ दिल्ली में कुल घरों में से 10 फीसदी से भी कम घरों में चार किलोवाट या उससे अधिक के स्वीकृत भार वाले बिजली मीटर हैं । उनमें से ज्यादातर पहले ही योजना से बाहर हो सकते हैं ।’ एक अधिकारी ने कहा,’ अगर अधिक लोग स्वैच्छिक सब्सिडी योजना के तहत पंजीकरण कराते हैं तो सब्सिडी का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ सकती है ।’

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Sonia Gandhi Admitted: सोनिया गांधी की तबीयत खराब, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती

Fri Mar 3 , 2023
Sonia Gandhi Admitted: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें गुरुवार को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. सर गंगाराम अस्पताल की ओर से […]
Sonia Gandhi Admitted

Read This More