Attack on SIT Team: बिहार में अपराधियों को पकड़ने गयी SIT टीम पर फायरिंग, 1 जवान को लगी गोली

Attack on SIT Team: बिहार के छपरा( Chhapra) जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी अब बेखौफ होकर पुलिस वालों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. तभी तो छपरा जिले के गरखा थाना क्षेत्र में बीती रात अपराधियों ने छापेमारी करने गई एसआईटी( SIT) टीम के पुलिस जवानों पर ही फायरिंग शुरू कर दी.

सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गांव में कुख्यात अपराधी राजेश कुमार के छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की, लेकिन अपराधी हथियारों से लैस थे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.

Attack on SIT Team
Attack on SIT Team

Attack on SIT Team: बिहार के छपरा( Chhapra) जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी अब बेखौफ होकर पुलिस वालों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. तभी तो छपरा जिले के गरखा थाना क्षेत्र में बीती रात अपराधियों ने छापेमारी करने गई एसआईटी( SIT) टीम के पुलिस जवानों पर ही फायरिंग शुरू कर दी.

घटना में एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल

Attack on SIT Team: फायरिंग की इस घटना में एक पुलिस जवान विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल पुलिस जवान( Police Jawan Injured In Firing) को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच( PMCH) में भर्ती कराया गया है.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गांव में कुख्यात अपराधी राजेश कुमार के छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की, लेकिन अपराधी हथियारों से लैस थे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.

मोस्टवांटेड सूची में था राजेश

Attack on SIT Team: छ्परा एसपी ने बताया कि इस फायरिंग में विकास कुमार को गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल पटना भेजा गया. पीएमसीएच में वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, बेटा रिश्वत लेते गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अपराधी राजेश की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है और राजेश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. राजेश कई मामलों में फरार था और छपरा के लिए मोस्ट वांटेड सूची में था जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी.

छपरा में लगातार हो रही पुलिस पर फायरिंग

Attack on SIT Team: बता दें, इस घटना के एक दिन पहले दरियापुर पुलिस पुलिस पर शराब माफिया ने हमला कर दिया था. हमला कर शराब माफिया को छुड़ाकर शराब तस्कर ले गए जिसके बाद पुलिस अब छापेमारी कर रही है वहीं मसरख में भी एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया गया.

पुलिसकर्मी शराब की तलाश में छापेमारी करने पहुंचे थे जहां शराब माफिया ने पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने में सफल रहा. पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Electricity Condition: दिल्ली में अब फ्री बिजली की होगी एक और शर्त, जानें कौन सा नया नियम

Fri Mar 3 , 2023
Electricity Condition: दिल्ली में शराब घोटाले की हलचल के बीच केजरीवाल सरकार मुफ्त बिजली के नियम में बदलाव करके दिल्लीवालों को झटका देने की तैयारी में है । दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब मुफ्त बिजली के लिए एक और नए नियम से गुजरना पड़ सकता […]
Condition for Free Electricity

Read This More