Ganges Water Level: जाने क्यों अचानक बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, हर कोई हैरान

Ganges Water Level: यूपी के वाराणसी में अप्रैल के महीनें में गर्मी मई का एहसास करा रही है. तपाने वाली इस गर्मी के बीच अब हैरान करने वाली खबर सामने आई है. अप्रैल के महीनें में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है

गंगा किनारे रहने वाले दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि वाराणसी में करीब डेढ़ फीट तक पानी का स्तर बढ़ा है जिससे कई घाटों की 2 से 3 सीढ़ियां डूब गई है. जानिए वजह.

Ganges Water Level
Ganges Water Level

वाराणसी यूपी के वाराणसी( Varanasi) में अप्रैल के महीनें में गर्मी मई का एहसास करा रही है. तपाने वाली इस गर्मी के बीच अब हैरान करने वाली खबर सामने आई है. अप्रैल के महीनें में गंगा( Ganga) का जलस्तर बढ़ रहा है.

Ganges Water Level: बीते दो दिनों में गंगा का जलस्तर 2 सीढ़ी तक बढ़ा है. वहीं जल के बहाव में ही तेजी आई है. इसके अलावा कई जगहों पर जलकुंभी भी दिखाई दे रही है. वाराणसी में बढ़ते गंगा के जलस्तर की वजह पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश को बताया जा रहा है.

आमतौर पर इस सीजन में गंगा का जलस्तर कम होता है

Ganges Water Level: गंगा किनारे रहने वाले दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि वाराणसी में करीब डेढ़ फीट तक पानी का स्तर बढ़ा है जिससे कई घाटों की 2 से 3 सीढ़ियां डूब गई है. आमतौर पर गंगा दशहरा के बाद गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होती थी लेकिन इस बार उसके पहले ही गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके कारण हर कोई हैरान है. आमतौर पर इस सीजन में गंगा का जलस्तर कम होता है.

नाव संचालकों को भी परेशानी

Ganges Water Level: वहीं दूसरी तरफ बढ़ते जलस्तर और जलकुंभी के कारण नाव संचालको की मुसीबतें भी बढ़ गई है. दशाश्वमेध घाट पर नाव संचालन करने वाले शम्भू निषाद ने बताया कि जलकुंभी आने के बाद अक्सर वो नावों के इंजन में फंस जाती है जिससे कई बार उसके उसके पंखे भी टूट जाते हैं.

अभिभावकों के पास आए फीस बढ़ाने के मैसेज, अभिभावक हुए परेशान

सहायक नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी वजह केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, पहाड़ों पर हुई बारिश और गंगा की सहायक नदियों के जलस्तर में बढ़ाव के कारण वाराणसी में गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है. हालांकि इसकी रफ्तार काफी कम है और आगे इसमें बहुत बढ़ोतरी होगी ऐसी कोई संभावना नहीं है.

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

EMI Facility: UPI पेमेंट पर मिलेगी EMI की सुविधा, जानिए कितनी होगी लिमिट

Tue Apr 11 , 2023
EMI Facility: अब आप यूपीआई पेमेंट पर भी ईएमआई की सुविधा का फायदा ले सकते हैं । आईसीआईसीआई बैंक की ओर से पहली बार इस सुविधा की शुरुआत की गई है । आप इसका इस्तेमाल होटल बुकिंग, ट्रैवल, किराने का सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने में कर […]
EMI Facility

Read This More