Illegal Liquor Mafia Arrested: यूपी पुलिस ने शराब माफियाओं के 57 ठिकानों पर मारी रेड, 15 अवैध शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

Illegal Liquor Mafia Arrested: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेc की. जिसमें तीन सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया. साथ ही 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया.

कौशांबी जिले में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर अवैध शराब के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है. साथ ही 27.1 कुंटल महुआ लहन बरामद कर उसे नष्ट किया गया. इस घटना के बाद से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Illegal Liquor Mafia Arrested
Illegal Liquor Mafia Arrested

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें तीन सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया. साथ ही 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया. पुलिस के इस एक्शन के बाद से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Illegal Liquor Mafia Arrested: बता दें, SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर चायल, सैनी, मंझनपुर क्षेत्र के विभिन्न थानों में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. जिसमें ASP अशोक कुमार सहित तीनों सर्किल के क्षेत्राधिकारी एवं विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही. पुलिस ने 57 ठिकानों पर दबिश देकर शराब माफियों के खिलाफ छापामारी की. जिसमें पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यूपी में BJP नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा, गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार

पुलिस ने 57 ठिकानों पर की छापेमारी

Illegal Liquor Mafia Arrested: गिरफ्तार आरोपियों के पास से 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है. साथ ही 27.1 कुंटल महुआ लहन बरामद कर उसे नष्ट किया गया. शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी अपना घर छोड़कर फरार हो गए थे. गिरफ्तार हुए सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है. इस ताबड़तोड़ छापेमारी होने से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

अवैध शराब के साथ 15 आरोपी गिरफ्तार

Illegal Liquor Mafia Arrested: इस मामले में SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध शराब के निष्कर्ष एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में 57 जगह पर दबी दी गई तथा 15 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 300 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद किया गया है भारी संख्या में लहन नष्ट किया गया है गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author