Indian Railway Notice to Hanuman: एमपी के मुरैना जिले में रेलवे ने बजरंगबली को नोटिस जारी किया है। साथ ही उन्हें सात दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। रेलवे ने कहा है कि इसके बाद हम खुद हटाएंगे तो खर्च आपसे से वसूलेंगे।
मुरैना एमपी( MP News) के मुरैना में एक अनोखा मामला सामने आया है । रेलवे विभाग की तरफ से मुरैना में हनुमानजी को नोटिस जारी किया है । नोटिस जारी कर रेलवे ने उन्हें सात दिन का अल्टीमेटम दिया है । सात दिन के अंदर वहां से मंदिर हटाने के निर्देश दिए हैं ।
Indian Railway Notice to Hanuman: अगर सात दिन के अंदर हनुमानजी का मंदिर वहां से नहीं हटता है तो प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी । नोटिस में इसका पूरा खर्चा बजरंगबली से वसूलने की बात भी लिखी है । अब सोशल मीडिया पर रेलवे का नोटिस वायरल हो रहा है ।
ब्रॉड गेज के रास्ते में आ रहा 11 मुखी हनुमान मंदिर
Indian Railway Notice to Hanuman: दरअसल, यह पूरा मामला सबलगढ़ इलाके का है । सबलगढ़ में इन दिनों ग्वालियर श्योपुर ब्रॉडगेज का काम चल रहा है । सबलगढ़ में स्थित 11 मुखी हनुमान मंदिर ब्रॉड गेज के रास्ते में आ रहा हैं । इसलिए रेलवे विभाग मंदिर को अतिक्रमण मानकर चल रहा है । रेलवे विभाग ने इसके लिए बजरंगबली के नाम एक नोटिस जारी किया है । 8 फरवरी को जारी किए गए नोटिस में रेलवे विभाग ने हनुमानजी को पार्टी बनाया है ।
इंटरनेशनल हो चुके बाबा बागेश्वर, पाकिस्तान में भी क्यों हो रहे धीरेंद्र शास्त्री के चर्चे
रेलवे की भूमि पर बना लिया है मकान
Indian Railway Notice to Hanuman: बजरंगबली को पार्टी बनाते हुए लिखा है कि बजरंगबली ने रेलवे की भूमि पर अपना मकान बना रखा है । इस मकान को 7 दिन के अंदर खुद ही हटा लें, नहीं तो रेलवे विभाग की तरफ से प्रशासन की मदद के कार्रवाई की जाएगी । साथ ही वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा । इसका पूरा खर्च भी हनुमानजी को देना होगा । हालांकि इस नोटिस के बारे में जब लोगों को जानकारी मिली तो लोग हैरान रह गए ।
श्रद्धालुओं का कहना है कि
Indian Railway Notice: मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि यह काफी अजीब मामला है । हालांकि इस मामले में रेलवे डिपार्टमेंट के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि यह सब त्रुटिवश हो गया है । अब नोटिस वायरल है । साथ ही मंदिर के बाहर नोटिस पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ आ रही है । 11 मुखी हनुमानजी का मंदिर काफी पुराना है ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours